मध्य प्रदेश में होने वाली प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इस परीक्षा को व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) आयोजित करती है. प्री-पॉलीटेक्निक टेस्ट राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में डिप्लोमा देने के लिए किया जाता है. इस साल करीब 82 हजार स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है.
स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड पाने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्म तारीख की जरूरत होगी. यह परीक्षा राज्य के कई सेंटर्स पर 21 जून को आयोजित होगी.