ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेश्ानल स्कूल के फिजिकल एजुकेशन सब्जेक्ट की कॉपियां गायब होने के कारण CBSE ने 100 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया हैं. इन स्टूडेंट्स के किसी भी सब्जेक्ट के नंबर बोर्ड की साइट पर नहीं दिखाई दे रहे हैं.
स्कूल ने बोर्ड को जल्द रिजल्ट जारी करने के लिए एप्लिकेशन भेजा है. साथ ही सीबीएसई के अधिकारियों से अपील की है कि वे स्टूडेंट्स की परफार्मेंस को देखकर ही उन्हें मार्क्स दें.
शहर के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से 146 स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया है. इनमें से 100 स्टूडेंट फिजिकल एजुकेशन के हैं.
स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने बताया कि फिजिकल एजुकेशन के 79 स्टूडेंट्स की कॉपी गायब होने के कारण बोर्ड ने सभी 100 स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोक दिया है.
प्रिंसिपल सुधा सिंह ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स का रिजल्ट रोका गया है, वे सभी साइंस स्ट्रीम के हैं. इनमें से 14 ने आईआईटी जेईई का टेस्ट दिया है. आईआईटी जेईई की मेरिट में इंटर के 40 पर्सेंट नंबर जोड़े जाते हैं. अगर बोर्ड ने एवरेज नंबर दिए तो उनकी मेरिट नीचे जा सकती है.
सुधा सिंह ने बताया कि सीबीएसई के अधिकारी एवरेज नंबर देने की बात कह रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया है. उन्होंने अपने स्कूल के स्टूडेंट्स का परफॉर्मेंस रिकॉर्ड बोर्ड को दिखाने के लिए ई-मेल कर दिया है, ताकि उसके आधार पर नंबर दिए जा सकें.
रायन इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह का कहना है कि सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वह स्टूडेंट्स के अन्य सब्जेक्ट के रिकार्ड को देखते हुए मार्क्स देगें. रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा.