CUET UG Result 2025 Time: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (Common University Entrance Test 2025) में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने बता दिया है कि सीयूईटी 2025 परीक्षा (CUET Result 2025) के नतीजे कब जारी किए जाएंगे.
एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सीयूईटी के नतीजे 4 जुलाई यानी कल जारी किए जाएंगे. हालांकि अभी एजेंसी की ओर से ये नहीं बताया गया है कि परीक्षा के रिजल्ट कितने बजे जारी किए जाएंगे. लेकिन, लंबे समय से परीक्षा के नतीजों का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स शुक्रवार को अपने नतीजे देख पाएंगे.
कितने बजे आएंगे रिजल्ट?
अभी रिजल्ट जारी करने के समय को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं है. अगर पिछले साल की बात करें तो 2024 में परीक्षा के रिजल्ट 28 जुलाई को शाम 4 बजे के आसपास जारी किए गए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि एनटीए की ओर से परीक्षा के नतीजे शुक्रवार दोपहर को जारी किए जा सकते हैं.
रिजल्ट आने के बाद क्या करना होगा?
एक बार सीयूईटी का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स आगे के एडमिशन प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद दूसरा स्टेप काउंसलिंग का है. आप जिस भी कॉलेज में हिस्सा लेना चाहते हैं, वहां की कट-ऑफ के आधार पर काउंसलिंग में हिस्सा ले पाएंगे. बता दें कि सभी यूनिवर्सिटीज अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी करती हैं. इसके आधार पर आप कॉलेज का चयन कर सकते हैं.
कहां देखना होगा रिजल्ट?
सीयूईटी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहां आप CUET के सेक्शन में क्लिक करना होगा, जहां आपको रिजल्ट देखने का लिंक मिलेगा. यहां से आप मांगी गई जानकारी भरकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.