scorecardresearch
 

CUCET: आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, ऐसे भरना है फॉर्म, ये है एग्जाम पैटर्न

CUCET 2020: सीयूसीईटी परीक्षा के लिए फिर से आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया गया है. यहां जानें- कब तक कर सकते हैं आवेदन और क्या है परीक्षा का पैटर्न.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

CUCET 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए ये अच्छा मौका है. आवेदन की तारीख बढ़ा कर 6 जून कर दी गई है, पहले आखिरी तारीख 23 मई थी. बता दें, इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी.

इसी के साथ जो परीक्षाएं 6 और 7 जून को होनी थीं, वे टाल दी गईं और नई तारीखों का ऐलान होना बाकी है. कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा के शेड्यूल को रिवाइज्ड किया गया है.जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cucetexam.in पर जाकर आवेदन सकते हैं.

जो उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2020) परीक्षा में सफल हो जाते हैं वह भारत के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 राज्य विश्वविद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए योग्य होंगे. वहीं उम्मीदवारों को काउंसलिंग सेशन के लिए उपस्थित होना होगा. शेड्यूल के आधार पर काउंसलिंग जुलाई में होगी. यदि काउंसलिंग के शेड्यूल में कुछ बदलाव होता है तो इसके बारे में भी जानकारी दे दी जाएगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

कितनी है आवेदन फीस

- आवेदकों को यूजी / पीजी के लिए 800 रुपये और रिसर्च प्रोग्राम के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा.

- पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी होगी.

- एससी, एसटी आवेदकों को यूजी / पीजी के लिए 350 रुपये और रिसर्च प्रोग्राम के लिए 450 रुपये का भुगतान करना होगा.

CUCET 2020: कैसे करना है आवेदन

स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट , cucetexam.in पर जाएं.

स्टेप 2- ‘application form’ लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब ‘new registration’ पर क्लिक करें.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

स्टेप 4- मांगी गई सभी प्रकार की जानकारी भरें.

स्टेप 5- फीस जमा करें और सबमिट करें.

क्या होगा परीक्षा का पैटर्न

- ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुशन और रिसर्च प्रोग्राम के लिए परीक्षा अलग-अलग होगी. ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुशन परीक्षाओं में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा में, भाग ए से 25 प्रश्न होंगे, जिसमें भाषा, जनरल अवेयरनेस, मैथमेटिकल एप्टीट्यूड, एनालिटिकल स्किल के प्रश्न पूछे जाएंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

- भाग बी से 75 प्रश्न भाग बी या डोमेन विशिष्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे.

Advertisement

- रिसर्च प्रोग्राम के लिए ए और बी दोनों भाग में 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक सही उत्तर में एक अंक होगा और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे.

Advertisement
Advertisement