इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों ने सोमवार को ITO के पास मुख्यालय में ICAI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ये उम्मीदवार पेपर के मूल्यांकन में त्रुटि का आरोप लगा रहे हैं. साथ ही ये लोग पेपर फिर से जांचने की मांग कर रहे हैं.
दिल्ली के आईटीओ (ITO) के बाहर स्थित Institute of Chartered Accountants of India मुख्यालय के बाहर अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन करने वालों में वो छात्र शामिल हैं जिन्होंने इसी बार ICAI की परीक्षा दी है. अभ्यर्थी पेपर की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों ने पेपर को दोबारा चेक कराने की मांग भी की है. छात्रों का कहना है कि पेपर चेक करने में भूल हुई है. उम्मीदवार पेपर दोबारा चेक कराने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों का आरोप है कि इस गड़बड़ी से बहुत सारे छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. कठिन परिश्रम से छात्र इसकी तैयारी करके ये परीक्षा पास करते हैं.
बता दें कि 8 फरवरी को सीए इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 (CA Intermediate Exam 2018) का रिजल्ट निकाला गया था. फिर नवंबर 2018 में हुई परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए ICAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में नोटिस भी जारी किया था. CA Intermediate Exam 2018 के जारी किए जाने वाले नतीजों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org के अलावा caresults.icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट डाला गया था. अभ्यर्थी सीए के लिए ली जाने वाली इन परीक्षाओं में जांच में बड़ी गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. फिलहाल अभी तक उन्होंने ये धरना प्रदर्शन वापस नहीं लिया है.Correction: Candidates who had appeared for Institute of Chartered Accountants of India (ICAI)* exams protest against the ICAI at its headquarters near ITO, alleging error in evaluation of papers, & demanding rechecking of papers. (Original tweet will be deleted). #Delhi https://t.co/3HjE0tNjOT pic.twitter.com/5WzDLXPOK0
— ANI (@ANI) September 23, 2019