सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. दिल्ली के साकेत की रहने वाली एम गायत्री ने 99.2 फीसदी अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा टॉप की है. गायत्री ने कुल 500 अंको में 496 अंक हासिल किए हैं. इस बार कुल 82 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि साल 2014 में 82.70 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी.
टॉपर की लिस्ट देखने के लिए क्लिक करें
एग्जाम में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टूडेंट्स को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के जरिए स्टूडेंट्स के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.
Congratulations to all my young friends who have successfully passed the CBSE Class XII Board Exam. Best wishes for a bright future.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2015
पास होने वालों में 87.56 फीसदी लड़कियां और 77.77 फीसदी लड़के हैं. तिरुवनंतपुरम
रीजन का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है. इस रीजन के 95.4 फीसदी स्टूडेंट्स पास
हुए हैं. गुवाहाटी में पास होने वाले स्टूडेंट्स का प्रतिशत सबसे कम रहा. यहां 71.46 फीसदी लड़कियां और 67.34 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
सभी रीजन के रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट CBSE की वेबसाइट www.cbseresults.nic.in पर देख सकते हैं. सीबीएसई के मुताबिक इस बार कुल 82 फीसदी स्टूडेंट्स एग्जाम में पास हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है.
इससे पहले रिजल्ट घोषित होने के कुछ सेकेंड के अंदर ही सीबीएसई की वेबसाइट क्रैश हो गई थी, जिस वजह से स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट नहीं देख पा रहे थे. वैसे स्टूडेंट्स वेबसाइट के अलावा भी इंट्रैक्टिव वॉइज रिस्पॉन्स सिस्टम (IVR) के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
दिल्ली के स्टूडेंट्स 24300699 डॉयल करके और देश के दूसरे राज्यों के स्टूडेंट्स 011-24300699 नंबर से रिजल्ट जान सकते हैं.
इस बार करीब 10 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं का एग्जाम दिया है, जिसमें से 6,03,064 लड़के और 4,46, 810 लड़कियां शामिल हैं.पिछली बार के मुकाबले इस 9.32 फीसदी स्टूडेंट्स बढ़े हैं.
ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.