scorecardresearch
 

CBSE BOARD: अगले साल से फरवरी में होंगे 10वीं, 12वीं के एग्‍जाम

CBSE BOARD एग्‍जाम अगले साल से मार्च की बजाय फरवरी में शुरू होंगे. जानिए पूरी डिटेल्‍स...

Advertisement
X
बोर्ड एग्‍जाम
बोर्ड एग्‍जाम

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी CBSE के 10वीं और 12वीं बोर्ड के एग्‍जाम अगले साल से फरवरी में होंगे. इस बाबत सीबीएसई ने योजना तैयार कर ली है. ये कदम इसलिए उठाया जा रहा है, जिससे एग्‍जाम की कॉपियों को जांचने का पर्याप्‍त समय बोर्ड को मिल सके.

साथ ही ये प्रस्‍ताव भी है कि परीक्षा एक माह के समय में ही पूरी कराई जाएं. गौरतलब है कि इस समय बोर्ड एग्‍जाम 1 मार्च से आरंभ होकर 20 अप्रैल तक चलते हैं.

CBSE 10वीं बोर्ड के लिए पढ़ें 6 विषय, वोकेश्नल सब्जेक्ट हुआ अनिवार्य

सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने कहा कि इस कदम से रिजल्‍ट भी जल्‍दी घोषित किया जा सकेगा. अभी रिजल्‍ट जारी करने में मई के चौथे सप्‍ताह तक डेट खिंच जाती है. चतुर्वेदी ने टीओआई से कहा, 'हमारी योजना है कि अगले से एग्‍जाम 15 फरवरी तक आरंभ कर दिए जाएं और ये एक माह के भीतर ही ले लिए जाएं.'

Advertisement

बोर्ड का मानना है कि इस कदम से अगर रिजल्‍ट जल्‍दी घोषित किया जाता है तो इससे बच्‍चों को अंडरग्रेजुएट एडमिशन प्रक्रिया के लिए ज्‍यादा समय मिल जाएगा.

BOARD EXAM: सिर्फ पढ़ना काफी नहीं, इन बातों का भी रखें ध्‍यान...

चतुर्वेदी ने कहा कि चूंकि अप्रैल माह के अंत से छुट्टियां आरंभ हो जाती हैं और ऐसे में कॉपी जांचने के लिए टीचर्स नहीं मिल पाते हैं. इसलिए मार्च मध्‍य से कॉपी जांचने का काम आरंभ हो तो बोर्ड को काफी मदद मिलेगी. वरना अप्रैल माह में स्‍कूल हमें टेंपरेरी, एड हॉक और नए अपाइंट टीचर्स का विकल्‍प ही कॉपी जांचने के लिए देते हैं.

बता दें कि अगले साल से 10वीं में भी बोर्ड परीक्षाएं अनिवार्य कर दी गई हैं.

Advertisement
Advertisement