scorecardresearch
 

किताबों में सायना को साइना, सिंधु को ब्रॉन्‍ज मेडल जैसी गलतियां

कर्नाटक की टेस्‍टबुक्‍स में ऐसी गलतियां सामने आई हैं, जिनके बारे में पता चलते ही आप दांतों तले ऊंगली दबा लेंगे.

Advertisement
X
क्‍या पढ़ रहे हैं छात्र
क्‍या पढ़ रहे हैं छात्र

बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पिछले साल रियो ओलंपिक्‍स में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कर्नाटक की टेक्‍स्‍टबुक में लिखा हुआ है. केवल यही नहीं, इन टेक्‍स्‍टबुक्‍स में और खामियां भी हैं. कई जगह सायना की जगह सानिया लिखा गया है. जबकि दोनों खिलाडि़यों का क्षेत्र काफी अलग है.

ये हालत तब है कि जब दो साल तक इन टेक्‍स्‍टबुक्‍स का रिव्‍यू किया गया है. इसके बाद इसी साल प्राइमरी और हायर सकेंडरी एजुकेशन के लिए नई टेक्‍स्‍टबुक्‍स तैयार की गई हैं. 6 करोड़ किताबों को छापने में करीब 144 करोड़ का खर्च आया है.

नई किताबों में बेशुमार गलतियां
नई किताबों में जमकर स्‍पेलिंग मिस्‍टेक दिखती हैं. कई चीजें गायब हैं जैसे डाइग्राम्‍स और प्रश्‍न. जैसे कक्षा 7 की कन्‍नड़ टेक्‍स्‍टबुक में 24 से 57 पेज ही गायब हैं. कक्षा 10 की अंग्रेजी की टेक्‍स्‍बुक में पेज 53-84 तक उलटे छाप दिए गए हैं. कक्षा 7 की मैथ्‍स टेक्‍स्‍टबुक में प्रश्‍न छपे ही नहीं हैं, केवल उत्‍तर छपे हैं.

Advertisement

देखें-
साथ ही बुक्‍स में काफी सारी स्‍पेलिंग मिस्‍टेक्‍स हैं. जैसे hygiene को hygien और Persian को Presian लिखा गया है.

Advertisement
Advertisement