बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम आज जारी नहीं किए जाएंगे. एक बार फिर रिजल्ट को आगे टाल दिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद इसे BSEB Bihar board की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा.
गौरतलब है कि कुछ सप्ताह पहले ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था. पिछले साल की तरह इस साल भी रिजल्ट में कई अनियमितताएं सामने आईं.
बिहारः दोबारा परीक्षा देकर उम्र कम कराने वालों की खैर नहीं
इसके बाद लगातार तीसरे साल चीटिंग और अनियमितताओं के मुद्दे पर तमाम आलोचनाओं का सामना करने वाले बिहार बोर्ड के अध्ययक्ष आनंद किशोर ने कहा था कि हम रूपरेखा पर काम कर रहे हैं और चीजें अपने एडवांस स्टेज में हैं. इस बार बोर्ड की कोशिश होगी कि सब कुछ फुलप्रूफ हो.
रिजल्ट की गड़बड़ियों को दूर करने के लिए बिहार बोर्ड ने किए कई बड़े ऐलान
धोखाधड़ी की किसी भी संभावना को रोकने के लिए बोर्ड शीर्ष 10 कैंडिडेट्स के वेरीफिकेशन की योजना भी बनाई गई है, फिर चाहे वह उम्र के संबंधित हो या कुछ और.
अब खबरें आ रही हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 22 जून को जारी किया जा सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक कोई ऑफिशियल डेट जारी नहीं की गई है.
बता दें कि राज्य में 17 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी है. पिछले साल 10वीं के परिणाम 29 मई को जारी कर दिए गए थे.