scorecardresearch
 

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में स्थित है. यह कॉलेज 1989 में स्थापित हुआ था. यहां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स भी कराए जाते हैं.

Advertisement
X
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

कॉलेज का नाम: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली

कॉलेज का विवरण: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की स्थापना 1989 में हुई थी. यह यूनिवर्सिटी UGC और AICTE से एफिलीएटेड होने के साथ 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' भी है. इसके अलावा इस यूनिवर्सिटी को 'ए' ग्रेड से नैक एक्रिडिटेशन भी प्राप्त है.

संपर्क करें: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, हमदर्द नगर, नई दिल्ली-110062
फोन: 91-11-26059688
ईमेल: firdouswani@jamiahamdard.ac.in
वेबसाइट: www.jamiahamdard.edu

कोर्स का नाम: बैचलर ऑफ साइंस इन इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी
डिग्री: बीएससी
अवधि: 3 साल
सीट: 60
योग्यता: 10+2 मैथ्स (50 फीसदी अंको के साथ)

Advertisement
Advertisement