scorecardresearch
 

29 नवंबर को है ब्लैक फ्राइडे, जानिए- क्यों दुनिया में ये दिन है खास

भारत में इस सेल को साल 2018 में सबसे पहले ईबे शॉपिंग साइट ने शुरू किया था. अब भारतीय कस्टमर्स को भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार रहता है. अमेजन, ईबे जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट ब्लैक फ्राइडे सेल में शामिल होती हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

दुनिया के तमाम देशों में 29 नवंबर को ब्लैक फ्राइडे मनाया जाता है. ये दिन क्रिसमस की शॉपिंग के लिए जाना जाता है. पहले ये अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में ही मनाया जाता था. लेकिन अब दुनिया के तमाम देशों में ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. इसके पीछे वजह ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी हैं जो इस दिन इंटरनेशनल प्रोडक्ट पर बम्पर डिस्काउंट देते हैं. जानें- इस दिन का खास इतिहास.

ब्लैक फ्राइडे अमेरिका में थैंक्स गिविंग डे (धन्यवाद दिवस) के अगले दिन को मनाया जाता रहा है. ये पारंपरिक तौर पर क्रिसमस की खरीदारी के लिए खास तौर से माना जाता है. संयुक्त राज्य अमेरिका में खास तौर पर लोकप्रिय इस दिन का प्रचलन तमाम देशों में भी बढ़ रहा है. इस दिन कई फुटकर विक्रेता अपनी दुकानें सुबह चार बजे या उससे पहले खोल लेते हैं.

Advertisement

अमेरिका ने शुरू की थी ब्लैक फ्राइडे सेल

बताते हैं कि ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका ने की थी. भारत में इस सेल को साल 2018 में सबसे पहले ईबे शॉपिंग साइट ने शुरू किया था. अब भारतीय कस्टमर्स को भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार रहता है. अमेजन, ईबे जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट ब्लैक फ्राइडे सेल में शामिल होती हैं. इसमें भारतीय ग्राहकों को कई इटरनेशनल प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाता है. हालांकि सेल में शामिल कई प्रोडक्ट की डिलीवरी भारत में नहीं होती. इसलिए अमेरिका की तरह ही भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल काफी हिट हो रही है, क्योंकि सेल के दौरान सस्ते दामों में विदेशी ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते हैं.

इसलिए भी है ये ब्लैक फ्राइडे

साल 1996 की फिल्म जिंगल ऑल द वे में इस दिन की मुसीबतों का नाटकीय हास्य रूपांतरण दिया गया है. साल 2006 में रोनोके वीए के बेस्ट बाय में इसी दिन खरीदारी करते हुए एक व्यक्ति को दूसरे ग्राहक से मारपीट करते हुए वीडियो में रिकॉर्ड किया गया था. वहां वालमार्ट में भी ऐसे ही खरीदारों की भीड़ के बीच रेलमपेल में बहुत से लोग घायल हुए थे. इसी तरह कैलिफोर्निया के एक मॉल में गिफ्ट सर्टिफिकेट बांटे जा रहे थे. वहां भी भीड़ टूट पड़ी. इस घटना में नौ खरीदार घायल हो गए थे, जिसमें एक बुजुर्ग महिला शामिल थी जिसे अस्पताल ले जाना पड़ा था.

Advertisement

खरीदारों की हिंसा में हुई थी मौत

2008 में न्यूयॉर्क के वैली स्ट्रीम में लगभग 2,000 खरीदारों की पूरी भीड़ स्थानीय वालमार्ट के खुलने का इंतजार कर रही थी. खुलने का समय करीब आते-आते भीड़ बेतहाशा बेचैन हो रही थी. जैसे ही दरवाजे खुले, खरीदारों की भीड़ दरवाजे को तोड़ते हुए आगे बढ़ी. वहां एक 34 वर्षीय कर्मचारी नीचे गिर गई थी. लेकिन भीड़ उसे कुचलकर तेजी से आगे बढ़ती रही. इससे कर्मचारी की मौत हो गई. भीड़ ने उसकी कतई परवाह नहीं की. यहां एक गर्भवती महिला भी घायल हो गई थी.

Advertisement
Advertisement