अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली आज यानी सोमवार को AIIMS 2020 PhD एडमिट कार्ड जारी करेगा. आप यहां दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS Ph. D Admit Card 2020: एम्स सोमवार को पीएचडी के एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एम्स AIIMS Ph. D Admit Card डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि एम्स 2020 का पीएचडी एडमिट कार्ड उन सभी उम्मीदवारों के लिए जारी किया जाएगा जिन्होंने आवेदन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की थी.
AIIMS परीक्षा 2020 मेंहिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी देकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली आज यानी सोमवार को AIIMS 2020 PhD एडमिट कार्ड जारी करेगा. आप यहां दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
AIIMS Ph. D एग्जाम 2019 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 दिसंबर 2019 थी. वहीं AIIMS Ph. D 2020 की आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी. 21 दिसंबर 2019 तक आवेदन में सुधार की डेट दी गई थी. जिनके आवेदन अस्वीकार कर दिए गए थे, उन्हें 24 दिसंबर 2019 तक अस्वीकृत आवेदन के नियमितीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज देने थे.
बता दें कि एम्स नई दिल्ली एम्स 2020 पीएचडी एडमिट कार्ड ऑनलाइन मोड में जारी करेगा. अभ्यर्थी नीचे दिए गए इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं ताकि वे अपने पीएचडी एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड कर सकें.
AIIMS Ph. D Admit Card 2020 - ऑनलाइन ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1 - आधिकारिक वेबसाइट - gpat.nta.nic.in पर जाएं
स्टेप 2 - अपने उम्मीदवार आईडी, पासवर्ड और कैप्चा के साथ लॉगइन करें.
स्टेप 3 - Download AIIMS Ph D 2020 Admit Card बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4 - आपका AIIMS 2020 PhD एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
स्टेप 5- डाउनलोड करके पीएचडी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें.
इन बातों को ध्यान रखें
उम्मीदवारों को इस तथ्य पर ध्यान देना चाहिए कि एम्स पीएचडी डी एडमिट कार्ड 2020 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अपने साथ ले जाना चाहिए. उम्मीदवार का नाम, परीक्षा केंद्र, परीक्षा की श्रेणी और उम्मीदवार के रोल नंबर जैसे विवरण पीएचडी एडमिट कार्ड में शामिल किए जाएंगे.
किसी भी उम्मीदवार को एम्स परीक्षा के लिए पीएचडी एडमिट कार्ड के बिना बैठने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा उम्मीदवारों को अपने पीएचडी एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की विसंगतियों की जांच करनी चाहिए. किसी भी विसंगति की स्थिति में आप पहले ही पूछताछ कर लें.