scorecardresearch
 

देश के 60 लाख बच्चे नहीं जाते स्कूल: सर्वे

देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बावजूद 6 साल से 13 साल के करीब 60 लाख बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं. केंद्र सरकार के एक सर्वे में ये चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं.

Advertisement
X
Children
Children

देश में शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बावजूद 6 साल से 13 साल के करीब 60 लाख बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल नहीं जाते हैं. केंद्र सरकार के एक सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं.

अगर बात की जाए अनुसूचित जाति और जनजाति की तो करीब 49 फीसदी यानी 29.73 लाख और पिछड़े जाति के करीब 36 फीसदी बच्चे स्कूल में पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. यही नहीं स्कूल न जाने वाले ज्यादातर बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों से हैं. स्कूल न जाने वाले मुस्लिम बच्चों की तादात भी काफी ज्यादा है. एक अंग्रेजी अखबार में सर्वे से जुड़ी खबर के मुताबिक करीब 15 लाख मुस्लिम बच्चों को स्कूली शिक्षा नहीं मिल पा रही है.

इस दिशा में काम कर रहे स्वयंसेवी संगठनों की मानें तो पिछड़ी जाति के लोग अपने बच्चों को इसलिए स्कूल नहीं भेजते कि बच्चे घर खर्चे चलाने में पिता की मदद करते हैं. स्कूल भेजने से उनके परिवार की आमदनी कम हो जाएगी.

आपको बता दें कि आंकड़ें मानव संसाधन विकास मंत्रालय के कराए गए सर्वे से लिए गए हैं. यह सर्वे देश के 640 जिलों में कराया गया था. कुल स्कूल न जाने वालों बच्चों की संख्या 60,64, 229 है, जिनमें 28,97, 820 लड़कियां और 31,66,809 लड़के शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement