UPSSSC PET Result 2021 Date: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) बहुत जल्द प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) का रिजल्ट जारी कर सकता है. इस एग्जाम के आधार पर ही यूपी में लेखपाल, पटवारी समेत अन्य ग्रुप C भर्तियां की जानी हैं. इसका रिजल्ट UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी किए जाएंगे.
परीक्षा का रिजल्ट एक साल तक के लिए मान्य होगा. इस परीक्षा की प्रोविजनल और फाइनल 'आंसर की' जारी की जा चुकी है. रिजल्ट का बेसब्री के इंतजार कर रहे उम्मीदवार अपनी रिस्पांस शीट और 'आंसर की' की मदद से अपने स्कोर का अंदाज़ा लगा सकते हैं.
इस परीक्षा में प्राप्त स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और स्किल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने से चूक गए हैं वे राज्य की UPSSSC भर्तियों के लिए योग्य नहीं होंगे. बता दें कि परीक्षा के रिजल्ट की तारीख को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर अभी तक कोई जानकारी जारी नहीं की गई है.
पीईटी परीक्षा का कट-ऑफ स्कोर कैटैगरी वाइस अलग-अलग होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि परीक्षा ज्यादा कठिन नहीं थी. किसी भी अन्य भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार के लिए 100 में से लगभग 80 सवाल अटेम्प्ट करना आसानी से संभव था. ऐसे में इसका कट-ऑफ स्कोर बहुत हाई हो सकता है. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 75-80 तक रह सकता है.
कैंडिडेट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के रिजल्ट पेज पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा. अन्य सभी जानकारियां उम्मीदवार वेबसाइट पर ही चेक कर सकेंगे. बता दें यह पहली बार है जब ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए पीईटी का आयोजन किया गया है.
बता दें कि परीक्षा 24 अगस्त को प्रदेश के 2254 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इसमें लगभग 20 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. यूपी के 75 जिलों में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. अधिक जानकारी के लिए upsssc.gov.in पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें -