scorecardresearch
 
Advertisement

UPMSP Result 2024 Highlights: यूपी बोर्ड 10वीं में 89.55%, 12वीं में 82.60% स्टूडेंट्स पास, CM योगी ने दी बधाई

आनंद राज | प्रयागराज | 21 अप्रैल 2024, 10:13 PM IST

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) प्रयागराज मुख्यालय से दोनों कक्षाओं के नतीजे (UP Board 10th, 12th Result) घोषित किए गए. निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे (UP Board Result) घोषित किए.

UP Board 10th 12th Result Toppers UP Board 10th 12th Result Toppers

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के 52 लाख से ज्यादा छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया है. 10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05% लड़के शामिल हैं. हाईस्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50% अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं. 12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), प्रयागराज मुख्यालय से निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) एवं यूपी बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र देव एवं सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये नतीजे (UP Board Result) घोषित किए. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और गुरुजनों को बधाई दी है.

यहां चेक करें अपने सब्जेक्ट वाइज मार्क्स

UP Board 10th Result 2024 Direct Link

UP Board 12th Result 2024 Direct Link 

अब मिलेगा अंक बढ़वाने का मौका, जानें कैसे?

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने के बाद, जिन छात्रों को लगता है कि उनके मार्क्स अधिक होने चाहिए थे या वे अपने अंकों में कोई त्रुटि देखते हैं, तो उन्हें स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके बढ़ सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लाइव अपडेट्स

4:43 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Toppers: टॉप 2 रैंक में 12वीं के 7 स्टूडेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

1. सीतापुर रैंक 1 शुभम वर्मा 489/500 97.80%
2. बागपत 2 रैंक विशु चौधरी 488/500 97.60%
3. अमरोहा 2 रैंक काजल सिंह 488/500 97.60%
4. सीतापुर 2 रैंक राज वर्मा 488/500 97.60%
5. सीतापुर 2 रैंक 2245814466 कशिश मौर्य 488/500 97.60%
6. सिद्धार्थ नगर 2 रैंक चार्ली गुप्ता 488/500 97.60%
7. देवरिया 2 रैंक सुजाता पांडे 488/500 97.60%

3:19 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2024: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों और गुरुजनों को बधाई दी है.

 

3:01 PM (एक वर्ष पहले)

aajtak.in पर ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट  

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' या 'यूपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

2:57 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2024: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 कैसा रहा

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 12वीं (इंटर) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 82.60%
लड़कियां का पास प्रतिशत : 88.42%
लड़कों का पास प्रतिशत: 77.78%
लड़कियों पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 10.6% अधिक रहा है.

ये भी पढ़ें: UP Board 10th Result 2024: यूपी बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट में सीतापुर के स्टूडेंट्स का दबदबा, इन जिलों से निकले टॉपर्स

Advertisement
2:45 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th, 12th Result 2024: 10वीं-12वीं के दोनों टॉपर सीतापुर

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के दोनों टॉपर सीतापुर से हैं.

इंटरमीडिएट में शुभम वर्मा ने 97.80% अंकों के साथ टॉप किया है. शुभम वर्मा सीतापुर के सीता बल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महमूदाबाद के छात्र हैं.

हाई स्कूल में सीतापुर की प्राची निगम ने 98.50 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है. प्राची निगम सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उदाबाद सीतापुर की छात्रा है।

2:39 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result Out: 10वीं, 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- Aman Kumar

10वीं क्लास में 89.55% छात्र पास हुए हैं, इनमें 93.40% लड़कियां और 86.05 लड़के शामिल हैं. वहीं अगर 12वीं बोर्ड रिजल्ट की बात करें तो इंटर बोर्ड का ओवरऑल पास प्रतिशत 82.60% रहा है, जिसमें 88.42% लड़कियां और 77.78% लड़के शामिल हैं. लड़कों की तुलना में 10वीं क्लास की लड़कियों का पास प्रतिशत 7.35 अधिक रहा, जबकि 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 10.6% अधिक रहा है.

2:34 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th, 12th Toppers: 12वीं में शुभम वर्मा और 10वीं में प्राची निगम ने किया टॉप

Posted by :- Aman Kumar

12वीं सीतापुर के रहने वाले शुभम वर्मा ने 97.80% के साथ टॉप किया है, जबकि सीतापुर की रहने वाली प्राची निगम ने 98.50% के साथ 10वीं की परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 600 में से 591 अंक मिले हैं.

2:21 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Topper: शुभम वर्मा बने 12वीं के टॉपर

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस साल इंटर परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया है. दूसरा स्थान ईशू चौधरी ने हासिल किया है.

2:13 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th Result 2024: 89.55% रहा यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) में ओवरऑल पास प्रतिशत: 89.55%
लड़कियों पास प्रतिशत: 93.40
लड़कों का पास प्रतिशत: 86.05
 

Advertisement
1:53 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2024: 10वीं में 93.34% लड़के हुए थे पास

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो 2023 में यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में कुल 89.78 परसेंट स्टूडेंट पास हुए थे. इनमें छात्रों का पास प्रतिशत 86.64 और छात्राओं का पास प्रत‍िशत 93.34 रहा था. 

1:43 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th, 12th Result LIVE: यूपी बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट कुछ ही देर में घोषित होने वाला है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अध्यक्ष और सचिव कुछ ही देर में प्रयागराज मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो चुकी है.

 

1:35 PM (एक वर्ष पहले)

89.78% रहा था यूपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत

Posted by :- Aman Kumar

UP Board 10th Result 2024 LIVE Updates: साल 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 31,16,454 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड थे. इनमें से कुल 28,63,621 छात्रों ने परीक्षा दी जिनमें से 25,70,987 छात्र पास हुए थे. 10वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 89.78 रहा था.

1:30 PM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 10th, 12th Result 2024: अगर मार्क्स कम आए तो क्या करें?

Posted by :- Aman Kumar

UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद, अगर आपको लगता है कि आपके अंकों में कोई त्रुटि है, तो आप स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपके उत्तर पत्र की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके अंकों को अपडेट किया जाएगा.

1:24 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड रिजल्ट Direct Links

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट कुछ ही देर में जारी होने वाला है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दी गए डायेक्ट लिंक्स पर जाकर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

UP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

UP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

Advertisement
1:13 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: कुछ ही देर में जारी होंगे नतीजे

Posted by :- Aman Kumar

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (UPMSP) प्रयागराज मुख्यालय से कुछ ही देर में 10वीं (हाईस्कूल) और 12वीं (इंटरमीडिएट) के नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बोर्ड अध्यक्ष और बोर्ड सचिव की मौजूदगी में नतीजे घोषित होंगे.

12:50 PM (एक वर्ष पहले)

Govt Job options After 10th: यूपी बोर्ड 10वीं के बाद कहां मिलती है सरकारी नौकरी

Posted by :- Aman Kumar

आप अपनी रुचि और कौशल के आधार पर सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. 10वीं पास करने के बाद, आप उत्तर प्रदेश में विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

केंद्रीय सरकार में कुछ सामान्य पदों में शामिल हैं-

  • डाक सहायक: भारतीय डाक विभाग में डाक सहायक के पद के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
  • चपरासी: विभिन्न सरकारी कार्यालयों में चपरासी के पद के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
  • सैनिक: भारतीय सेना में सैनिक के पद के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
  • आरक्षक: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में आरक्षक के पद के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है.
12:32 PM (एक वर्ष पहले)

UPMSP Results LIVE: इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद,  ऑनलाइन मार्कशीट चेक करने का डायरेक्ट लिंक यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर एक्टिव कर दिया जाएगा. इसके अलावा aajtak.in पर भी रोल नंबर की मदद से अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

12:11 PM (एक वर्ष पहले)

यूपी बोर्ड 10वीं में पास होने के बाद क्या करें?

Posted by :- Aman Kumar

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं क्लास में पास होने के बाद, आगे की की पढ़ाई के कई विकल्प हैं-

  • अपनी रुचि और अंकों के अनुसार, आप 11वीं कक्षा में साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स स्ट्रीम में एडमिशन ले सकते हैं.
  • आप किसी व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे कि इंजीनियरिंग, मेडिकल, डेंटल, फार्मेसी, कृषि आदि में एडमिशन ले सकते हैं.
  • आप किसी आईटीआई में एडमिशन लेकर टेक्निकल स्किल्स सीख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अच्छे नहीं गए बोर्ड एग्जाम? घबराएं नहीं, डिटेल में समझें कैसे बनाएं करियर, बहुत हैं ऑप्शंस...

 

11:54 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result press conference: 02 बजे शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Aman Kumar

शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिब्यकांत शुक्ला समेत अन्य अधिकारी दोपहर 2 बजे प्रयागराज कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 10वीं-12वीं के नतीजे घोषित करेंगे. 02 बजे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट होने के तुरंत बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और aajtak.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे. परिणाम 2024

Advertisement
11:35 AM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए क्या करें?

Posted by :- Aman Kumar

एक बार दोनों कक्षाओं के परिणाम घोषित होने के बाद, छात्र अपना परिणाम यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in के अलावा aajtak.in पर भी देख सकेंगे. मार्कशीट चेक करने के बाद अगर आपको लगता है कि आपके अंकों में कोई त्रुटि है, तो आप स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. स्क्रूटनी या री-इवैल्यूएशन में, मूल्यांकनकर्ता आपकी आंसरशीट्स की दोबारा जांच करेंगे और यदि कोई त्रुटि पाई जाती है, तो आपके अंकों को अपडेट किया जाएगा. इसका शेड्यूल रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें? यहां देखें तरीका

11:16 AM (एक वर्ष पहले)

Assam HSLC 10th Result 2024 Out: असम बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी

Posted by :- Aman Kumar

SEBA Assam HSLC 10th Result 2024 Declared: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (SEBA) ने 10वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा के लिए हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परिणाम घोषित कर दिया है. जो छात्र असम एचएसएलसी (10वीं) परीक्षा में बैठे थे, वे असम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org और resultsassam.nic.in पर अपना परिणाम (Assam 10th Result 2024) देख सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के के लिए छात्रों को रोल नंबर दर्ज करना होगा.

ये भी पढ़ें: Assam HSLC Result 2024 Out: 75.7% हुए पास, इस Direct Link पर चेक करें

10:52 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: यहां Roll Number डालकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा. लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र बोर्ड की वेबसाइट्स या aajtak.in पर भी अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: UP Board Result 2024: मोबाइल से भी तुरंत चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ये है तरीका

10:37 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result: मार्कशीट में गलती निकलने पर इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं कॉल

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद, अगर मार्कशीट में कोई गलती होती है, तो आप इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं.

1800-180-5310

1800-180-5312

1800-180-6607

1800-180-6608

10:26 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Inter Result 2024: 12वीं में पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंक जरूरी

Posted by :- Pallavi Pathak

यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक हासिल करना अनिवार्य है. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को फेल घोषित कर दिया जाएगा.

Advertisement
10:19 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th Result 2024 LIVE: यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट का पास प्रतिशत:

Posted by :- Aman Kumar

पिछले पांच साल में कैसा रहा यूपी बोर्ड 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां देखें

2023    89.78% 
2022    88.18%    
2021    99.53%    
2020    83.31%    
2019    80.07% 

9:58 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2024 on digilocker: डिजिलॉकर से ऐेसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट:

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं. 
स्टेप 2: अपने आधार कार्ड नबंर की मदद से रजिस्ट्रेशन करें. 
स्टेप 3: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से डिजिलॉकर अकाउंट लॉग इन करें. 
स्टेप 4: अब यूपी बोर्ड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां 10वीं (हाई स्कूल) या 12वीं (इंटरमीडिएट) बोर्ड एग्जाम सेलेक्ट करें और अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 6: स्क्रीन पर यूपी बोर्ड मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 7: इसे चेक और डाउनलोड करें.

9:39 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2024 Prize List: टॉपर्स को मिल सकता है इनाम

Posted by :- Aman Kumar

हर साल बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन के रूप में कई इनाम मिलते हैं. आमतौर पर यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छा स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को कैश प्राइज, लैपटॉप, मोबाइल फोन दिए जाते हैं. उम्मीद है कि इस साल भी यूपी बोर्ड के टॉपर्स को इसी तरह इनाम दिए जा सकते हैं. हालांकि अभी इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है. छात्रों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

9:16 AM (एक वर्ष पहले)

How to download 10th, 12th marksheet: यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, परीक्षाफल लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'UP Board High School Result 2024' या 'UP Board intermediate Result 2024' लिंक (जल्द एक्टिव होगा) पर क्लिक करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं की ऑनलाइन मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी, इसे चेक करें.
स्टेप 5: छात्र, ऑनलाइन मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें: UP Board Exam: रिजल्ट के चक्कर में ना हो जाए नुकसान, पढ़ लें यूपी बोर्ड का ये जरूरी नोटिस

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएंगी ये जानकारियां

Posted by :- Aman Kumar

UP Board 10th, 12th Result 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, यूपी बोर्ड आज (20 अप्रैल) दोपहर 2 बजे अपने प्रयागराज स्थित बोर्ड मुख्यालय से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हाईस्कूल (UP Board High School Result 2024) और इंटरमीडिएट (UP Board Inter Result 2024) का रिजल्ट जारी करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कक्षाओं का ओवरऑल पास प्रतिशत, टॉपर्स के नाम, जिलेवार टॉपर्स के नाम और छात्र-छात्राओं की संख्या, पास प्रतिशत आदि की जानकारी दी जाएगी.

Advertisement
8:33 AM (एक वर्ष पहले)

How to Calculate UP Board Result Percentage: यहां देखें तरीका

Posted by :- Aman Kumar

अपने प्राप्त अंकों को जोड़ें और कुल अंकों से विभाजित करें. अब 100 से गुणा करें. आपकी परसेंटेज निकल आएगी.

उदाहरण: मान लीजिए आपको निम्नलिखित अंक प्राप्त हुए हैं:

हिंदी: 75
अंग्रेजी: 80
गणित: 65
विज्ञान: 70
सामाजिक विज्ञान: 72
कुल अंक: 75 + 80 + 65 + 70 + 72 = 362

पासिंग परसेंटेज: (362 / 500) * 100 = 72.4%

8:13 AM (एक वर्ष पहले)

UP Board 12th Result 2024: पिछले साल ये थे 12वीं में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स

Posted by :- Aman Kumar

पिछले साल, महोबा जिले के चरखारी में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शुभ छाबरा, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बेस्ट स्कोरर के रूप में उभरे थे. उन्होंने 500 में से 489 का मार्क्स लाकर पूरे राज्य में टॉप किया था. वहीं एसवीएम आईसी बीसलपुर, पीलीभीत के सौरभ गंगवार और सीएच एस सिंह आईसी, जसवंत नगर, इटावा की अनामिका संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे, दोनों ने 500 में से 486 अंक हासिल किए थे.

10:38 PM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 10th, 12th Result 2024: 52 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा, 3 लाख ने छोड़ी

Posted by :- Aman Kumar

यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. हालांकि, तीन लाख छात्रों ने दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी.

10:02 PM (एक वर्ष पहले)

UP Board 10th, 12th Result 2024: यूपी बोर्ड सचिव ने दी ये जरूरी जानकारी

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर जरूरी नोटिस शेयर कर रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की सूचना दी है.

 

9:48 PM (एक वर्ष पहले)

UPMSP Result 2024: aajtak.in पर यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Aman Kumar

स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर जाएं. 
स्टेप 2: होमपेज पर, 'बोर्ड रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 3: यहां 'यूपी बोर्ड क्लास 10th एग्जामिनेशन मैट्रिक रिजल्ट 2024' या 'यूपी बोर्ड क्लास 12th एग्जामिनेशन इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024' लिंक पर क्लिक करें. 
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें. 
स्टेप 5: आपका यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें. 
स्टेप 6: अपनी प्रोविजनल मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

ये भी पढ़ें: कन्फर्म, कल 2 बजे आएगा यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

Advertisement
9:38 PM (एक वर्ष पहले)

UPMSP 10th, 12th Result 2024: इन Direct Links पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद, स्टूडेंट्स नीचे दिए गए इन लिंक्स पर क्लिक करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

UP Board 10th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

UP Board 12th Result 2024 Direct Link यहां एक्टिव होगा

9:26 PM (एक वर्ष पहले)

upmsp.edu.in पर कल जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

Posted by :- Aman Kumar

UP Board 10th, 12th Result 2024 LIVE: उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद (यूपीएमएसपी), प्रयागराज कल (20 अप्रैल) यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट दोपहर 2 बजे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement