UPMSP UP Board 10th, 12th Result 2022 Direct Link: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UPMSP) ने दोपहर 02 बजे 10वीं रिजल्ट के बाद 12वीं बोर्ड का रिजल्ट भी जारी कर दिया है. इसी के साथ लगभग 47 लाख से ज्यादा छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है, ये छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड (UP Board Scorecard 2022) चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के अलावा aajtak.in पर भी विजिट कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2022 चेक करने लिए वेबसाइट्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं.
यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे नीचे चेक करें
इन डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकते हैं यूपी बोर्ड रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट चेक करने के लिए सबस पहले aajtak.in/Education पर जाएं. यहां होम पेज में ऊपर बोर्ड रिजल्ट टैब पर क्लिक करें. अब UP Board 10th Result 2022 Direct Link या UP Board 12th Result 2022 Direct link पर क्लिक करें. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को केवल अपने रोल नंबर की मदद से वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा. इसके अलावा यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
UP Board Result 2022 Passing critira: इतने मार्क्स वाला पास
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिशत अंक चाहिए. जिन छात्रों के इससे कम मार्क्स हैं उन्हें रिपीट या कंपार्टमेंट या फेल माना जाएगा.
नीचे रोल नंबर डालकर चेक कीजिए अपना रिजल्ट
47 लाख से ज्यादा छात्रों को था रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए इस साल लगभग 51 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था. जिनमें से केवल 47,75,749 छात्र मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे. लगभग 3 लाख से ज्यादा छात्रों ने इस साल यूपी बोर्ड परीक्षाएं छोड़ दी थीं.