Punjab Board 8th Result 2023 Declare on pseb.ac.in: पंजाब बोर्ड 8वीं क्लास का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने 28 अप्रैल 2023 को दोपहर 02:30 बजे 8वीं बोर्ड रिजल्ट का लिंक एक्टिव किया है. 8वीं क्लास में लवप्रीत कौर ने टॉप किया है. पंजाब बोर्ड के वाइस चेयरमैन डॉ वीरेंद्र भाटिया ने पीएसईबी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कक्षा 8 की परिणाम घोषित किए हैं.
छात्र, नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
PSEB 8th रिजल्ट 2023: टॉपर्स तीनों लड़कियां
रैंक 1: लवप्रीत कौर
रैंक 2: गुरनकीत कौर
रैंक 3: सिमरनप्रीत कौर
कैसा रहा पंजाब बोर्ड 8वीं का रिजल्ट?
इस साल कुल 2,98,127 छात्रों ने पंजाब बोर्ड 8वीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 98.01 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 98.68 रहा है जबिक 97.41% लड़के पास हुए हैं.
PSEB Punjab Board 8th Result 2023: ऐसे चेक करें बोर्ड रिजल्ट
स्टेप 1: रिजल्ट जारी होने के बाद पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
स्टेप 2: पंजाब बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां पंजाब बोर्ड 8वीं रिजल्ट लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 4: क्रेडेंशियल्स दर्ज करें और सब्मिट पर क्लिक करें.
स्टेप 5: 8वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: छात्र आगे के लिए ऑनलाइन मार्कशीट की कॉपी डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट रख लें.
पंजाब बोर्ड 8वीं क्लास की परीक्षा इस साल 20 फरवरी से शुरू होने वाले थे, लेकिन जी -20 शिखर सम्मेलन के चलते परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू हुई थीं और 21 मार्च तक आयोजित की गई थीं. इस साल करीब 3 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड से 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.
स्कूल से मिलेगी फाइनल मार्कशीट
8वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित सभी छात्रों को फाइनल मार्कशीट उनके संबंधित स्कूलों से उपलब्ध होगी. मार्कशीट किस तारीख को बांटी जाएगी इसकी घोषणा जल्द की जाएगी.
पंजाब बोर्ड 5वीं का रिजल्ट
हाल ही में, PSEB ने कक्षा 5 के परिणाम जारी किए, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 99.69 प्रतिशत था, जो कि पिछले वर्ष के 99.62 प्रतिशत से मामूली बढ़ोतरी हुई थी.
जानिए कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
अगर पिछले साल के पास प्रतिशत की बात करें तो साल 2022 में, 8वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 98.25 प्रतिशत था. पिछले साल बरनाला जिले के मनप्रीत सिंह ने 100 फीसदी अंक हासिल कर प्रदेश में टॉप रैंक हासिल की थी. होशियारपुर जिले की हिमानी और अमृतसर जिले की कर्मनप्रीत कौर ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया, जिन्होंने 99.33 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.