scorecardresearch
 

PSEB 10th Result 2024 analysis: पिछले चार सालों में सबसे खराब रहा पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, देखें आंकड़े

PSEB 10th Result 2024 analysis: पंजाब बोर्ड ने कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. पिछले साल के मुकाबले इस साल का पास प्रतिशत खराब रहा है. आइए जानते हैं पिछले चार सालों में पंजाब बोर्ड का रिजल्ट कितना प्रतिशत घटा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Punjab Board 10th Result 2024 Declared: पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. 100 प्रतिशत के साथ पंजाब के लुधियाना की अदिति ने पूरे राज्य में टॉप किया है. इस साल का पास प्रतिशत 97.24 रहा है, जिसमें लड़कियों का पास प्रतिशत 98.19 और लड़कों का पास प्रतिशत 96.47 है. आंकड़ों के अनुसार, इस साल का बोर्ड रिजल्ट खराब रहा है.

पिछले चार सालों के नतीजों को देखा जाए तो परिणामों में लड़कियां लड़कों ने आगे रहीं हैं. पंजाब बोर्ड कक्षा 10वीं का सबसे बेहतर रिजल्ट साल 2021 में रहा था, 2021 में लड़कियों का पास प्रतिशत 99.94 और लड़कों का पास प्रतिशत 99.92 रहा था. साल 2024 के नतीजों में लड़कियों ने बाजी मारी है. हालांकि, पिछले चार सालों के मुकाबले इस साल 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत घट गया है. आंकड़ों को देखा जाए तो पिछले साल चार सालों में इस साल का पास प्रतिशत सबसे कम है.

टेबल में दिए गए आंकड़ों में नजर डालें तो, सिर्फ कुल पास प्रतिशत ही नहीं, लड़कियों और लड़कों का पास प्रतिशत भी पिछले चार में इस साल सबसे कम है.

साल कुल पास प्रतिशत लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों का पास प्रतिशत
2024 97.24 98.19% 96.47%
2023 97.54% 98.46% 96.73%
2022 97.94% 99.35% 98.84%
2021 99.93% 99.94% 99.92%

पिछले साल के मुकाबले इस साल कम छात्र हुए फेल

Advertisement

2023 में, कम से कम 653 छात्र कक्षा 10वीं की परीक्षा में फेल हो गए थे और 6171 छात्रों को मैट्रिक परीक्षा का री-एग्जाम दिया था. इस साल यानी 2024 में 394 स्टूडेंट्स फेल हो गए हैं. 

कब और कैसे मिलेगी मार्कशीट?
जिन छात्रों ने पंजाब बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षाओं में भाग लिया था, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर अपनी ऑनलाइन मार्कशीट चेक कर सकते हैं. ध्यान रहे यह मार्कशीट प्रोविनजल होती है. ऑफिशियल मार्कशीट और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए, स्टूडेंट्स को बाद में अपने स्कूल जाना होगा.

5 मार्च को खत्म हुईं थीं परीक्षाएं

इस साल करीब  तीन लाख स्टूडेंट्स पंजाब बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा दी थी. पंजाब बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक आयोजित की गईं थीं. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए छात्र नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

पिछले साल सरकारी स्कूल से इतने छात्र हुए थे पास

पिछले साल यानी साल 2023 में राज्य में पठानकोट जिले का पास प्रतिशत सबसे अधिक 99.19 प्रतिशत रहा था. वहीं, पंजाब के बरनाला में सबसे कम 95.96 प्रतिशत रहा था. पिछले साल, पीएसईबी कक्षा 10 के नतीजों में सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.54 प्रतिशत था, जबकि प्राइवेट स्कूलों का पास प्रतिशत 97 प्रतिशत रहा था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement