NIELIT January Result 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (NIELIT) ने जनवरी 2023 साइकिल की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार O, A, B और C कोर्सेज की परीक्षाओं में बैठे थे, वे अब एनआईईएलआईटी के स्टूडेंट्स पोर्टल student.nielit.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. छात्रों के थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए हैं.
NIELIT द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में लिखा है कि ओ/ए/बी/सी लेवल की परीक्षाओं (थ्योरी और प्रैक्टिकल) के जनवरी, 2023 परीक्षा चक्र का परिणाम घोषित किया गया है." रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
NIELIT January 2023 Result: ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: NIELIT के स्टूडेंट्स पोर्टल Student.nielit.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर जाएं और व्यू रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'Information Technology' सेक्शन में एग्जाम का नाम सेलेक्ट करें.
स्टेप 4: लॉग इन पेज खुल जाएगा. यहां अपना रोल नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और परीक्षा वर्ष, नाम चुनें.
स्टेप 5: सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
NIELIT ग्रेडिंग सिस्टम
85 प्रतिशत और अधिक: A
65 से 74 फीसदी : B
55 से 64 फीसदी : C
50 से 54 फीसदी : D
50 फीसदी से कम: F - फेल
बता दें कि अगर जरूरत है तो छात्र NIELIT की आंसर शीट प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन मोड में दर्ज करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.