scorecardresearch
 

NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट जल्द, यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट

NEET UG Result, Top 10 Medical Colleges List: नीट यूजी स्कोर के आधार पर देश के टॉप मेडिकल कॉलेज से MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BNYS समेत अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन मिलता है. नीट यूजी एग्जाम 05 मई 2024 को आयोजित किया गया था, जिसका परिणाम जल्द जारी होने वाला है. नीट रिजल्ट से पहले जानें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं.

Advertisement
X
Top 10 Medical College List
Top 10 Medical College List

NEET UG Result, Top 10 Medical Colleges List: नीट यूजी 2024 रिजल्ट जून महीने में ही जारी किया जाएगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 14 जून को अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. नीट यूजी का स्कोकार्ड आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा.

हर साल लगभग 20 लाख से अधिक स्टूडेंट्स MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BNYS समेत अन्य मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी एग्जाम देते हैं. नीट एग्जाम में प्रदर्शन के आधार पर देश के अच्छे मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिलता है. नीट रिजल्ट के बाद देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. यहां देखें देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेज कौन-से हैं?

Top 10 Medical Colleges in India: यहां देखें रैंक वाइज लिस्ट
रैंक 1: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली (नई दिल्ली) (AIIMS): स्कोर 94.32
रैंक 2: पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (चंडीगढ़) (PGIMER): स्कोर 81.10
रैंक 3: क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर (तमिलनाडु) (CMC): स्कोर 75.29
रैंक 4: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर (कर्नाटक) (NIMHANS): स्कोर 72.46
रैंक 5: जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी (JIPMER): स्कोर 72.10
रैंक 6: अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर (तमिलनाडु): स्कोर 70.84
रैंक 7: संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (SGPGIMS): स्कोर 69.62
रैंक 8: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) (BHU): स्कोर 68.75
रैंक 9: कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (कर्नाटक) (KMC): स्कोर 66.19
रैंक 10: श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम (केरल) (SCTIMST): स्कोर 65.24

Advertisement

दरअसल, देश के टॉप 10 मेडिकल कॉलेजों की यह लिस्ट नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) द्वारा पिछले साल जारी रैंकिंग के आधार पर दी गई है. यह लिस्ट इंडिया रैंकिंग्स, शिक्षा और विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह द्वारा जारी की गई थी. इसे NIRF रैंकिंग 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं. संस्थान को यह रैंकिंग वहां के लर्निंग और रिसोर्स, रिसर्च और प्रोफेश्‍नल प्रैक्टिस, स्नातक परिणाम, आउटरीच और परसेप्‍शन आदि मापदंडों पर दी जाती है.

बता दें कि एनआईआरएफ, हर साल देश के टॉप कॉलेज, यूनिविर्सिटी और एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स की लिस्‍ट जारी करता है. आमतौर रैंकिंग लिस्ट जून के महीने में जारी की जाती है, इस साल भी उम्मीद है कि एनआईआरएफ जल्द ही 2024 की लिस्ट जारी कर सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement