NEET UG 2025 फिर से आयोजित नहीं किया जाएगा. मद्राम हाईकोर्ट ने कई याचिकाएं खारिज करते हुए नीट यूजी रिजल्ट पर रोक हटा ली है. इस फैसले के साथ राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को परिणाम घोषित करने का रास्ता साफ हो गया है. जस्टिस सी कुमारप्पन ने अपने आदेश में कहा कि याचिकाओं में कोई ठोस आधार नहीं है और एनटीए के खिलाफ कोई दुर्भावना नहीं पाई गई.
नीट यूजी आयोजन 4 मई को 22.7 लाख उम्मीदवारों के लिए किया गया था. यह परीक्षा भारत भर के 557 शहरों में 4,750 केंद्रों और साथ ही विदेशों में 14 केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
नीट यूजी री-एग्जाम की मांग क्यों?
एस साई प्रिया और 15 अन्य छात्रों ने याचिका दायर कर एनटीए को निर्देश देने की मांग की थी कि चेन्नई के चार परीक्षा केंद्रों पर बिजली गुल होने के कारण प्रभावित छात्रों के लिए री-एग्जाम होना चाहिए. याचिकाकर्ताओं का कहना था कि बिजली कटौती के कारण परीक्षा केंद्रों में खराब रोशनी थी, जिसने छात्रों की एकाग्रता और प्रदर्शन को प्रभावित किया.
22 लाख छात्रों को प्रभावित करेगा री-एग्जाम: कोर्ट
याचिकाओं को खारिज करते हुए जस्टिस कुमारप्पन ने कहा, "देशभर में लगभग 22 लाख छात्रों ने नीट 2025 परीक्षा दी है. यदि छोटे-मोटे आधारों पर री-एग्जाम की अनुमति दी गई, तो यह लाखों उम्मीदवारों के लिए समान अवसरों को प्रभावित करेगा." उन्होंने यह भी कहा कि बिजली कटौती अचानक बारिश और तूफान के कारण हुई थी, और परीक्षा दिन के समय (दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक) आयोजित की गई थी, जब प्राकृतिक रोशनी उपलब्ध थी.
इससे पहले 17 मई को अंतरिम आदेश में नीट रिजल्ट 2025 जारी करने पर रोक लगाई थी, क्योंकि चार परीक्षा केंद्रों पर बिजली कटौती के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, जस्टिस कुमारप्पन ने अपने अंतिम आदेश में कहा कि एनटीए ने क्षेत्रीय जांच और वैज्ञानिक तरीकों से यह निष्कर्ष निकाला कि दोबारा परीक्षा कराने की कोई जरूर आवश्यकता नहीं है तो इसे स्वीकार किया जाना चाहिए, जब तक एनटीए की रिपोर्ट में कोई दुर्भावना नहीं पाई जाती.
NEET UG Result 2025 Date: कब आएगा नीट यूजी रिजल्ट?
NEET UG 2025 परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी और अनंतिम उत्तर कुंजी 3 जून को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 5 जून 2025 तक इन प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ आपत्तियां उठाने का मौका दिया गया था. विषय विशेषज्ञों की एक समिति चुनौतियों की समीक्षा करेगी और फाइनल आंसर-की NTA वेबसाइट पर पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाएगी. आधिकारिक अपडेट के अनुसार, NEET UG 2025 के परिणाम 14 जून को जारी होने की उम्मीद है. परिणाम जारी होने के बाद, उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर चेक कर सकेंगे.