scorecardresearch
 

NEET UG 2025 Toppers List: राजस्थान, MP, दिल्ली... इन राज्यों से निकले टॉपर्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आज आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोर NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही नीट यूजी फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.

Advertisement
X
NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी
NEET UG 2025 का रिजल्ट जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट आज आधिकारिक तौर पर घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना स्कोर NTA की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही नीट यूजी फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है.

NEET UG 2025 के टॉपर्स की सूची जारी
इस बार की टॉपर लिस्ट में टॉप 10 में केवल एक लड़की को स्थान मिला है. सभी टॉपर्स जनरल कैटेगरी से हैं. राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र के छात्र इस लिस्ट में हावी रहे.

NEET UG 2025 के टॉप 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट में राजस्थान, दिल्ली (NCT) और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के छात्रों ने टॉप रैंक में दबदबा बनाया है. रैंक 1 पर रहे महेश कुमार राजस्थान से हैं, जबकि उत्कर्ष अवधिया मध्य प्रदेश से दूसरे और कृषांग जोशी महाराष्ट्र से तीसरे स्थान पर रहे. दिल्ली की अविका अग्रवाल ने टॉप 5 में जगह बनाकर लड़कियों में सर्वोच्च स्थान हासिल किया.

देखें टॉप 20 स्टूडेंट्स की लिस्ट

 

Neet result

दिल्ली का रहा दबदबा

दिल्ली (NCT) से मृणाल किशोर झा, हर्ष केड़ावत, और आशी सिंह जैसे छात्र भी टॉप 10 में शामिल हुए हैं. वहीं गुजरात, पंजाब और हरियाणा के छात्रों ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. राजस्थान के तनय ने 13वीं रैंक हासिल की, जो OBC-NCL वर्ग से आने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं टॉप 20 में.

Advertisement

रैंक 14 से 20 के बीच राजस्थान से तीन और छात्र – सोम्या शर्मा, मानवेन्द्र सिंह राजपुरोहित शामिल हैं। पश्चिम बंगाल से रचित सिन्हा चौधुरी और रूपायन पाल, कर्नाटक से निखिल सॉनाड, तेलंगाना से काकर्ला जीवन साई कुमार, और आंध्र प्रदेश से दर्भा कार्तिक राम कीरेटी ने भी अपनी जगह टॉप 20 में बनाई है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement