scorecardresearch
 

NEET Result 2023: नीट यूजी टॉप 20 में केवल दो लड़कियां, दोनों पंजाब से, देखें पूरी लिस्ट

NEET UG Result 2023 Top 20 List: तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर स्‍कोर किए हैं. हालांकि, टाई-ब्रेकर के नियमों के अनुसार, प्रबंजन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर बने हैं. इस साल नीट क्वालीफाई करने वाले टॉप 20 छात्रों में केवल दो लड़कियां शामिल हैं और दोनों पंजाब की रहने वाली हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

NEET UG Result 2023 Topper List: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा देश के सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक है. हर साल लाखों छात्र मेडिकल फील्ड में करियर बनाने के लिए नीट एग्जाम देते हैं. इस साल भी MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए 20 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट यूजी 2023 परीक्षा दी थी, जिनमें से 11 लाख 45 हजार 976 उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍वालीफाई हुए हैं. तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 720 में से 720 नंबर स्‍कोर किए हैं. हालांकि, टाई-ब्रेकर के नियमों के अनुसार, प्रबंजन मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम में टॉपर बने हैं. नीट यूजी के टॉप 10 में केवल एक छात्रा प्रांजल अग्रवाल शामिल हैं.

टॉप 10 में प्रांजल अग्रवाल
इस साल नीट यूजी 2023 परीक्षा जहां सभी टॉप तीन स्थान लड़कों ने हासिल किए हैं, वहीं चौथा स्थान एक लड़की प्रांजल अग्रवाल ने हासिल किया है. प्रांजल अग्रवाल ने 715 अंकों और 99.999068 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 4 हासिल की है. प्रांजल पंजाब से हैं और वह इस साल की मेडिकल प्रवेश परीक्षा में गर्ल टॉपर भी हैं.

NEET UG Result 2023 LIVE Updates: Check Here

टॉप 20 में केवल दो लड़कियां, दोनों पंजाब से
प्रांजल के बाद लड़कियों में दूसरी टॉपर पंजाब की आशिका अग्रवाल हैं, जिन्होंने जनरल कैटेगरी से नीट यूजी की परीक्षा दी और 715 अंक और 99.999068 पर्सेंटाइल के साथ AIR 11वीं रैंक हासिल की. टॉप 20 छात्रों ने पंजाब की इन दोनों लड़कियों ने जगह बनाई है.

Advertisement

NEET UG Result 2023 Toppers list: इन छात्रों को मिली टॉप 20 रैंक
1. प्रबंजन जे (तमिलनाडु)
2. बोरा वरुण चक्रवर्ती (आंध्र प्रदेश)
3. कौस्तव बाउरी (तमिलनाडु)
4. प्रांजल अग्रवाल (पंजाब)
5. ध्रुव आडवाणी (कर्नाटक)
6. सूर्या सिद्धार्थ एन (तमिलनाडु)
7. श्रीनिकेत रवि (महाराष्ट्र)
8. स्वयं शक्ति त्रिपाठी (ओडिशा)
9. वरुण एस (तमिलनाडु)
10. पार्थ खंडेलवाल (राजस्थान)
11. आशिका अग्रवाल (पंजाब)
12. सायन प्रधान (पश्चिम बंगाल)
13. हर्षित बंसल (दिल्ली-एनसीटी)
14. शशांक कुमार (बिहार)
15 कांचनी गेयंत रघु राम रेड्डी (तेलंगाना)
16. शुभम् बंसल (उत्तर प्रदेश)
17. भास्कर कुमार (पश्चिम बंगाल)
18. देव भाटिया (गुजरात)
19 अर्नब पति (पश्चिम बंगाल)
20. शशांक सिन्हा (बिहार)

बता दें कि जिन छात्रों ने नीट यूजी 2023 एग्जाम दिया था, वे अब एनटीए नीट यूजी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर जाकर अपना नीट रिजल्‍ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं.

 

Advertisement
Advertisement