MPPSC Topper Ashima Patel Interview: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने स्टेट सर्विसेज एग्जाम 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. टॉप 10 में 7 पर लड़कियां शामिल हैं, जिनमें सीधी की जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र की शिवराजपुर साड़ा निवासी अशिमा पटेल भी शामिल हैं. आशिमा पटेल ने प्रदेश में 7वीं रैंक हासिल की है. आयोग ने फाइनल सिलेक्शन लिस्ट के साथ-साथ मार्क्स लिस्ट भी जारी की है. उम्मीदवार, MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (MPPSC Result 2021) चेक कर सकते हैं.
तीसरे अटेंप्ट में मिली सफलता
अशिमा ने 7वीं रैंक हासिल करके न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गाव का नाम रोशन किया है. हालांकि इस कामयाबी के लिए उन्हें बहुत मेहनत और इंतजार करना पड़ा है. वे लंबे समय एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. इससे पहले तीन अटेंप्ट दे चुकी थीं और दूसरे अटेंप्ट में मेन्स भी क्लियर किया था लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो पाया था. अब तीसरे प्रयास में उन्हें परीक्षा करके पूरे राज्य में सातवां स्थान हासिल किया है. एमपीपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद आशिमा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इंजीनियरिंग से किया स्नातक
जानकारी के मुताबिक अशिमा बचपन से ही पढ़ने में अव्वल हैं, उन्होंने अपनी पढ़ाई हाई स्कूल हायर सेकेंडरी शिक्षा दीक्षा चुरहट के सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में हुई है. इसके बाद आशिमा ने भोपाल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने का पूरा ध्यान लगाए और तीसरी बार आशिमा को सफलता मिली. उन्होंने डिप्टी कलेक्टर बनकर अपने और पूरे परिवार के सपने को सच कर दिया है.
टीचर हैं माता-पिता
आशिमा के पिता धनेश पटेल और मां नमिता पटेल पेशे से शासकीय टीचर हैं. आशिमा के चाचा आर्यन पटेल अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में रसायन शास्त्र विभाग में पदस्थ हैं. आशिमा की सफलता पर पूरा क्षेत्र अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल ने आशिमा पटेल की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए कहा की चुरहट की बेटी सफलता से पूरा विंध्य क्षेत्र गौरवान्वित है.