Maharashtra Board 10th 12th Result 2024 Live महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. इस साल महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी और एचएससी परीक्षा में करीब 29 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. 14 लाख से अधिक छात्रों ने महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा जबकि 15 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं. इन सभी विद्यार्थियों का परिणाम जल्द जारी किया जा सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अनुमान है कि अगले हफ्ते छात्र-छात्राओें का रिजल्ट सामने आ जाएगा.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 1 मार्च, 2024 से 26 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं. जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं.
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद अपना रोल नंबर या सीट नंबर दर्ज कराएं और मां का पहला नाम दर्ज कर सब्मिट करें. अब रिजल्ट आपके सामने होगा.रिजल्ट भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर लें.
एमएसबीएसएचएसई एसएससी और एचएससी परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं, जो स्टूडेंट्स एक या दो विषय में फेल होते हैं, वे कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकेंगे.
स्टेप 1- रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- अब महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- मांगी गई जानकारी जैसे-रोल नंबर इत्यादि दर्ज करके सबमिट करें.
स्टेप 4- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट सामने होगा.
स्टेप 5- महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं-12वीं 2024 रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाएं 1 मार्च, 2024 से 26 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं. जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 21 फरवरी, 2024 से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित की गईं थीं.
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE), पुणे 10वीं-12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी करेगा. बोर्ड की तरफ से अभी रिजल्ट घोषित करने को लेकर निर्धारित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.