mahresult.nic.in, महाराष्ट्र बोर्डाचा १२वीचा निकाल, महाराष्ट्र बोर्डाचा बारावीचा निकाल २०२२: महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने आज, 08 जून 2022 को एचएससी (कक्षा 12वीं) के बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल महाराष्ट्र एचएससी आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का ऑवरऑल पासिंग परसेंटेज 94.22% रहा है. Maharashtra HSC Board Result में कोकण डिवीजन का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है. यहां 12वीं क्लास के 97.21% छात्र पास हुए हैं.
जिन छात्रों ने इस साल महाराष्ट्र एचएससी बोर्ड परीक्षा 2022 दी थी वे MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इसके अलावा aajtak.in पर भी डिजिटल मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.
Maharashtra 12th Board Result 2022: Direct Link to Download
aajtak.in पर ऐसे चेक करें महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट 2022
स्टेप 1: आजतक की आधिकारिक वेबसाइट aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां, 'Maharashtra Class 12 Examination Result 2022' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा.
स्टेप 4: यहां अपना रोल नंबर दर्ज करें.
स्टेप 5: स्क्रीन पर महाराष्ट्र एचएससी 12वीं की डिजिटल मार्कशीट खुल जाएगी.
स्टेप 6: इसे चेक और डाउनलोड करें.
Maharashtra Class 12 Marksheet पर चेक करें ये डिटेल्स
महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद डिजिटल मार्कशीट पर नीचे बताई गई डिटेल्स चेक करनी होंगी.
छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
माता का नाम
जन्म की तारीख
विद्यालय का नाम
प्रत्येक विषय में प्राप्त अंक
कुल ग्रेड या लेवल या मार्क्स