scorecardresearch
 

MP Police Constable Result 2022: एमपी पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती का रिजल्ट जारी, देखें PET की जानकारी

Police Constable Result 2022, Sarkari Result 2022: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी - MPPEB ) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पुलिस कॉन्टेबल का रिजल्ट घोषित कर दिया है. आप ऐसे चेक करें अपना परिणाम.

Advertisement
X
Police Constable Result 2022
Police Constable Result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पास उम्मीदवारों को देना होगा फिजिकल एग्जाम
  • बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी

MP Police Constable Result, Sarkari Result 2022: मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने एमपी पुलिस कॉस्टेबल का रिजल्ट घोषित कर दिया है. करीबन 12 लाख उम्मदीवार इस परीक्षा में बैठे थे. सभी उम्‍मीदवार अब मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी - MPPEB ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा पुलिस कॉन्सटेबल के 6000 पदों को भरने के लिए ली गई थी, जिसका एग्जाम 17 फरवरी को पूरा हुआ था. अभ्यर्थियों के लिए प्लस पॉइंट यह था कि इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं रखी गई थी. 

नॉर्मलाइजेशन फॉर्मुला से तय किए रिजल्‍ट

यह कंम्प्यूटर बेस्ट लिखित परीक्षा कई चरणों में कराई गई थी जिसका रिजल्ट नॉर्मलाइजेशन फॉर्मुला से निकाला गया. हर शिफ्ट में अलग-अलग प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें शिफ्ट बदलने के साथ-साथ प्रश्नों की कठिनता को भी बढ़ा दिया गया था. यह फॉर्मुला इसीलिए अपनाया जाता है ताकि कठिनता के स्तर को समान कर दिया जाए. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, उन्‍हें अब शारिरिक परीक्षा में शामिल होना होगा.

सफल उम्मीदवार देंगे फिजिकल टेस्ट

लिखित परीक्षा में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवारों को सबसे पहले अपने सेक्शन के नियमों के अनुसार दौड़ लगानी होगी, उसके बाद गोला फेंकना होगा, अंत में लंबी कूद कर परीक्षा पास करनी होगी.

मानदंड कांस्टेबल जीडी के अभ्यार्थी महिलाएं कांस्टेबल रेडियो के अभ्यार्थी
800 मीटर दौड़   2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ 4 मिनट में 800 मीटर की दौड़    2 मिनट 45 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़
गोला फेंक  19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना होगा   15 फीट 4 किग्रा का गोला फेंकना होगा 19 फीट 7.260 किग्रा का गोला फेंकना
लंबी कूद  13 फीट की लंबी कूद  10 फीट की लंबी कूद   12 फीट की लंबी कूद  

अंत में उम्मीदवारों की कद-काठी के अनुसार ही सभी का सलेक्शन होगा.

Advertisement

जानिए क्या है कद काठी-
कांस्टेबल जीडी पद के जनरल, एससी व ओबीसी पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 168 सेमी और सीना 81 सेमी होना चाहिए. वहीं सीना फुलाकर कम से कम 86 सेमी होना चाहिए. एससी उम्मीदवारों को लंबाई में 8 सेमी की छूट दी गई है. सीना 76-81 सेमी होना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement