BSEB Bihar Board 10th Result 2022 LIVE Updates: Bihar Board BSEB 10th Result 2022, biharboardonline.bihar.gov.in, results.biharboardonline.com, Sarkari Naukri LIVE Updates: बिहार बोर्ड (BSEB) 10वीं की परीक्षाओं के रिजल्ट आज 31 मार्च को जारी होने वाले हैं. बोर्ड ने रिजल्ट के डेट और टाइम की घोषणा कर दी है. दोपहर 1 बजे राज्य शिक्षामंत्री रिजल्ट की घोषणा करेंगे जिसके बाद रिजल्ट चेक करने का लिंक ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
Sarkari Result: Check Bihar Board 10th Result 2022 LIVE Updates
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज 10वीं के बोर्ड रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रद्द हुई गणित की परीक्षा 24 मार्च को दोबारा आयोजित की जा चुकी है. बोर्ड इस वर्ष भी सबसे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाने जा रहा है.
बीएसईबी कक्षा 10वीं के टॉप 10 रैंक होल्डर्स को लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. टॉपर को 1 लाख, सेकेण्ड टॉपर को 75,000 और थर्ड टॉपर को 50,000 रुपये मिलेंगे. इसके बाद रैंक 4 से 10 तक प्रत्येक छात्र को 10,000 रुपये मिलेंगे.
बिहार बोर्ड उन सभी स्टूडेंट्स के लिए कंपार्टमेंटल एग्जाम आयोजित करेगा जो अधिकतम 2 विषयों में फेल होंगे. प्रत्येक विषय में पासिंग मार्क्स 30 प्रतिशत है और अलग अलग विषयों में पास होना जरूरी है. जो छात्र 2 से अधिक विषयों में फेल होंगे, वे कंपार्टमेंटल एग्जाम देने के पात्र नहीं होंगे और ईयर बैक माने जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करने पर छात्रों की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी. मार्कशीट में सभी विषयों में प्राप्त नंबर, मैक्सिमम मार्क्स और पास, फेल या एसेंसिशल रिपीट की जानकारी मिलेगी. अपनी मार्कशीट खोलने के बाद छात्र उसपर अपना नाम, पिता का नाम आदि भी जरूर देख लें.
बता दें कि बिहार बोर्ड रिजल्ट भी Digilocker ऐप्प पर उपलब्ध होगा. छात्र रोल नंबर की मदद से मोबाइल ऐप्प पर भी मार्कशीट देख सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के स्टेप्स इस प्रकार हैं.
स्टेप 1: सबसे पहले मोबाइल पर Digilocker ऐप्प डाउनलोड करनी होगी.
स्टेप 2: अब अपनी बेसिक जानकारी दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
स्टेप 3: अब बोर्ड रिजल्ट के ऑप्शन पर जाकर डाउनलोड मार्कशीट सेलेक्ट करना होगा.
स्टेप 4: अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज कर सब्मिट करना होगा.
स्टेप 5: मार्कशीट ऐप्प पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट अपने पास जरूर सेव कर लें.
बिहार बोर्ड बीएसईबी ने इस वर्ष एग्जाम में वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार के सवाल भी पूछे थे. बोर्ड ने MCQ प्रश्नों की आंसर की पहले ही जारी कर दी है. छात्रों को इस आंसर की पर आपत्तियां दर्ज करने का भी मौका दिया गया है. इसके अलावा बोर्ड रिजल्ट रिलीज़ करने के बाद स्क्रूटनी के लिए आवेदन का भी मौका देगा.
बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे. कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी शामिल होंगे. प्रेस कांफ्रेंस दोपहर 1 बजे शुरू होगी. छात्र आजतक एजुकेशन पर लाइव अपडेट्स चेक कर सकेंगे.
बता दें कि रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से दोपहर 1 बजे रिलीज़ होंगे. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड करनी होगी. इसके लिए वेबसाइट पर रोल नंबर और रोल कोड दोनो दर्ज करने होंगे. जिन छात्रों के पास अभी अपने रोल कोड की जानकारी नहीं है, वे अपने एग्जाम एडमिट कार्ड पर इसे चेक कर लें. रिजल्ट रिलीज़ होने से पहले अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें.
बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए है. छात्रों को लगभग 1 महीने से अपने रिजल्ट का इंतजार था. हालांकि, रद्द हुए गणित के पेपर के चलते 24 मार्च को दोबारा परीक्षा आयोजित की गई थी जिसके कारण रिजल्ट में कुछ देरी भी हुई है. रिजल्ट की घोषणा आज दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षामंत्री द्वारा की जाएगी.
रिजल्ट बोर्ड की इन आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिलीज़ किया जाएगा.
biharboardonline.bihar.gov.in
results.biharboardonline.com
biharboardonline.com
इसके अलावा मार्कशीट डाउनलोड करने का लिंक aajtak.in/education पर भी लाइव होगा.
बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थीं, मगर पहले ही दिन आयोजित हुई गणित की परीक्षा का पेपर लीक हो गया. इसके चलते बोर्ड ने मोतिहारी के एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा रद्द कर रीएग्जाम आयोजित करने का फैसला किया. बिहार बोर्ड 10वीं के गणित का रीएग्जाम 24 मार्च को सुबह 9 बजे की शिफ्ट में आयोजित किया गया है. रीएग्जाम के चलते ही बोर्ड रिजल्ट जारी करने में बोर्ड को देरी हुई है. रिजल्ट आज 31 मार्च को रिलीज़ किए जाने हैं.
बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर चुका है. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 80.15 प्रतिशत छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की है. इसमें कॉमर्स स्ट्रीम में पास प्रतिशत 90.38 प्रतिशत, साइंस स्ट्रीम में 79.81 प्रतिशत और आर्ट्स स्ट्रीम में 79.53 प्रतिशत है. बोर्ड 10वीं के रिजल्ट भी सबसे पहले जारी करने का रिकार्ड बनाने जा रहा है.
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की घोषणा बिहार राज्य के शिक्षामंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पास और फेल हुए स्टूडेंट्स की जानकारी दी जाएगी. शिक्षामंत्री छात्र और छात्राओं के अलग अलग रिजल्ट भी बताएंगे. इसके बाद रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट्स पर उपलब्ध होगा.
बिहार बोर्ड 10वीं के रिजट आज 31 मार्च को दोपहर 1 बजे जारी होने हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. छात्र अपने एडमिट कार्ड पर रोल नंबर और रोल कोड की जानकारी पा सकेंगे. रिजल्ट जारी होने से पहले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड निकालकर तैयार कर लें.
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम (Bihar Board 10th Result 2022) जारी करेंगे. इस दौरान, बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगे.
बिहार बोर्ड के दसवीं के लाखों स्टूडेंट्स रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड आज दोपहर एक बजे दसवीं के नतीजों को जारी करने जा रहा है. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे चेक कर सकेंगे.
BSEB Bihar Board 10th Result 2022 Latest Update: बिहार बोर्ड के रिजल्ट स्टूडेंट्स सिर्फ एक क्लिक करके वेबसाइट पर जान सकते हैं. बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट डायरेक्ट लिंक के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर स्टूडेंट्स को जाना होगा.
बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे आज जारी होंगे. राज्य के शिक्षा मंत्री रिजल्ट को जारी करेंगे. स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट्स पर बिहार बोर्ड दसवीं परिणाम 2022 चेक कर सकते हैं.
biharboardonline.bihar.gov.in
secondary.biharboardonline.com
results.biharboardonline.com
BSEB Bihar Board 10th Result 2022: बिहार बोर्ड ने ट्विटर के जरिए से बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजों की तारीख के बारे में जानकारी दी थी. बिहार बोर्ड ने ट्वीट कर बताया, ''श्री आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बताया कि श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग द्वारा कल दिनांक 31.03.2022 को दोपहर 01:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 के परीक्षाफल को जारी किया जाएगा. इस अवसर पर संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.''
Bihar Matric Result 2022: बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हुई थी. पहले दिन मैथ्स की परीक्षा हुई थी, जिसके बाद पेपर लीक हो गया था. इसके चलते मोतिहारी के परीक्षा सेंटर पर परीक्षा रद्द कर फिर से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया था. यह पेपर 24 मार्च को आयोजित किया गया. माना जा रहा है कि रि-एग्जाम की वजह से बिहार बोर्ड के 10वीं नतीजे जारी होने में देरी हुई. अब आज नतीजे जारी किए जाएंगे.
Bihar Board 10th Result 2022: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) गुरुवार दोपहर एक बजे बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022 (Bihar 10th Result) जारी करेगा. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी है, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे.
बिहार के 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों का आज ऐलान होने वाला है. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी खुद परिणाम घोषित करेंगे.
पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 5 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था. इस साल 10वीं परीक्षा में कुल 78% छात्र पास हुए थे. वहीं टॉप-10 में कुल 101 छात्रों के नाम थे जिनमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के सबसे अधिक 13 छात्र थे.
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल दोहर 1 बजे बोर्ड की वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर जारी किया जाएगा, लेकिन सर्टिफिकेट्स छात्रों को उनके संबंधित विद्यालयों में बांटे जाएंगे.