JAC 12th Arts, Commerce Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कक्षा 12वीं के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की परीक्षाओं के रिजल्ट आज 30 मई, 2023 को घोषित किया जाएगा. बता दें कि बोर्ड अधिकारियों द्वारा झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट के डेट और टाइम की पुष्टि कर दी गई है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बोर्ड रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट की घोषणा के साथ ही मार्कशीट चेक करने का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव होगा.
JAC कक्षा 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट आज दोपहर 2:30 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर विजिट कर अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट कुछ प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट्स पर भी उपलब्ध होगा.
JAC 12th Arts, Commerce Result 2023 LIVE Updates: Check Here
JAC 12th Arts, Commerce Result 2023: चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज करें.
स्टेप 4: अब सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट डाउनलोड करें और एक कॉपी अपने पास सेव कर लें.
Jharkhand Board 12th Result 2023: Direct Link to Check
इस साल, JAC बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 14 मार्च से 05 अप्रैल तक आयोजित की गई हैं. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक की शिफ्ट में राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. रिजल्ट के संबंध में कोई भी अन्य अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक करें.