JAC Board 12th Result 2025 Out: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से आज झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र Aajtak.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर भी जा सकते हैं.
यहां चेक करें कॉमर्स और साइंस टॉप जिलों के रिजल्ट
इस साल साइंस स्ट्रीम में कुल 98,634 स्टूडेंट्स में से 78,186 ने परीक्षा दी और 79.26% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल का पास प्रतिशत पिछली बार से 7% ज्यादा रहा है. वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 91.2% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में 22,066 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे जिनमें से 20,285 पास हुए हैं. 12वीं के नतीजे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड के मंत्री रामदास सोरेन ने घोषित किए. इस मौके पर सचिव भी मौजूद रहे. आज केवल साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया गया है, आर्ट्स का रिजल्ट जल्द जारी होगा. छात्र जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in के अलावा, आजतक की वेबसाइट aajtak.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक 12:30 बजे एक्टिव हो गया है.
इस साल अंकिता दत्ता ने साइंस में किया टॉप
इस साल साइंस स्ट्रीम में टॉप करने वाली छात्रा अंकिता दत्ता हैं, जिन्होंने 500 में से 477 अंक प्राप्त किए हैं. वे गोविंदपुर स्थित राजकीयकृत +2 हाई स्कूल की छात्रा हैं. वहीं अंकित कुमार साह ने 476 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है. तीसरे स्थान पर तीन छात्र - किशोर कुमार, जगन्नाथ सिंह चौधरी और हिमांशु कुमार हैं, जिन्हें 474 अंक प्राप्त हुए हैं.
साइंस स्ट्रीम में इन जिलों का पास प्रतिशत रहा सबसे बेहतर
1 लातेहार 88.020%
2 कोडरमा 86.970%
3 पलामू 85.790%
4 हजारीबाग 84.790%
5 गिरिडीह 82.740%
6 गुमला 82.650%
7 जामताड़ा 80.530%
8 देवघर 80.100%
9 चतरा 78.800%
10 रामगढ 78.600%
यहां चेक करें कॉमर्स स्ट्रीम में इन जिलों का पास प्रतिशत
1. लातेहार 100.000%
2 लोहरदगा 98.690%
3 सिमडेगा 98.040%
4 जामताड़ा 97.720%
5 पाकुड़ 96.290%
6 कोडरमा 95.610%
7 धनबाद 94.340%
8 बोकारो 94.030%
9 चतरा 94.010%
10 गिरिडीह 93.290%
11 हजारीबाग 93.210%
12 रांची 92.680%
13 पलामू 92.670%
14 गुमला 92.300%
15 डब्ल्यू सिंहभूम 91.400%
16 रामगढ़ 90.660%
17 खूंटी 90.290%
18 साहेबगंज 89.580%
19 देवघर 89.200%
20 ई. सिंहभूम 87.910%
21 सरायकेला 87.000%
22 गढ़वा 86.400%
23 दुमका 84.910%
24 गोड्डा 84.660%
JAC 12th Commerce Toppers: चाईबासा की छात्रा रेशमी कुमारी बनीं टॉपर
1. रेशमी कुमारी- 476 (सेंट जेवियर्स गर्ल्स इंटर कॉलेज चाईबासा)
2. हसन शेख - 475 (सरकारी +2 हाई स्कूल मिहिजाम)
3. पीयूष शॉ - 474 (सरकारी +2 हाई स्कूल मिहिजाम)
4. सौरभ कुमार - 472 (राजकीय +2 उच्च विद्यालय मिहिजाम)
5. मुस्कान कुमारी - 471 (योगोदा सत्संग महाविद्यालय)
JAC 12th Result on Aajtak.in: नीचे दिए गए लिंक से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: सबसे पहले Aajtak.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' या 'झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, जहां छात्रों को अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना होगा.
स्टेप 4: होम स्क्रीन पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
3.5 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
इस बार झारखंड 12वीं की परीक्षा में करीब 3.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड की 12वीं परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी, जिसमें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए थे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 से 20 मार्च तक हुईं थी.
ऐसे चेक करें JAC 10वीं रिजल्ट 2025
1. JAC की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध JAC 12वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
4. सबमिट पर क्लिक करें और आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
5. रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
6. आगे की जरूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.