JEE Mains Topper Palaksh: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी कर दिया है. इसमें एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने पलक्ष गोयल ने 300 में से 295 अंक लाकर 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर जयपुर टॉप किया है. पलक्ष की इस उपलब्धि पर घर में ख़ुशी का माहौल है और परिजन बेहद खुश हैं.
जयपुर में टॉपर पलक्ष गोयल ने बताए सक्सेस टिप्स
पलक्ष गोयल ने बताया कि टेस्ट में मार्क्स कम आने पर हताश होने की बजाय एनालिसिस करता था. कहां इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, उस पर फोकस करता था. फिर रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी कर अगले टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेकर आता था. फिलहाल 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई एडवांस्ड पर फोकस है. पलक्ष कहते हैं कि उनका सपना आईआईटी मुंबई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना है.
सोशल मीडिया से बनाए रखी दूरी
पलक्ष ने बताया कि पढ़ाई के वक़्त खेल से दूरी बना ली लेकिन बीच बीच में खुद को रिलेक्श रखने के लिए टीवी देख लेता था लेकिन सोशल मीडिया से पुरी तरह दूरी बनाए रखी. यही वजह है कि अभी तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनका अकाउंट नहीं हैं. उन्होंने कहां कि सोशल मीडिया आपके फोकस से ध्यान भटका सकता हैं.
कोटा में स्टूडेंट सुसाइड पर कही ये बात
पलक्ष ने कोटा में बढ़ते स्टूडेंट्स के सुसाइड केस को लेकर कहां कि अभी सभी के पास और भी चांस हैं, इसके लिए काफी मेहनत करें, और मेहनत करेंगे तो अपने आप अच्छे परिणाम आएंगे. इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है, एक टेस्ट खराब चला गया तो आगे के लिए मेहनत करें. जो हो गया उसे बदल तो नहीं सकते लेकिन आगे भविष्य बदल सकते हैं.
बेटे की सफलता के पीछे परिवार का योगदान
वहीं पलक्ष के पिता व्यवसायी प्रमोद गोयल ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहां कि मुझे पहले से ही पलक्ष पर भरोसा था कि वह बहुत अच्छा अचीव करेगा. मुझे बहुत ख़ुशी है और जो सोचा ठीक वैसा ही परिणाम आया हैं. वहीं माता सरिता गोयल ने कहां कि गृहणी होने के नाते उनका काम एग्जाम के समय पलक्ष को समय पर उठाना और उसके खाने का ध्यान रखना उनका काम था. क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य के लिए बाहर का खाना-पीना बंद कर रखा था और यही नहीं किसी शादी या दूसरे समारोह में भी जानें से सभी ने दूरी बना ली ताकि यह खुद को अकेला ना समझे. पलक्ष की छोटी बहन ने कहां कि भाई उनके लिए रोल मॉडल है और वह भी इसी फिल्ड में जाना चाहती है.
37 स्टूडेंट्स के 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा मार्क्स
बता दें कि एलन के 37 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया है, इसमें 19 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनका स्कोर 99.99 पर्सेंटाइल रहा है. पलक्ष गोयल ने 99.9966 पर्सेंटाइल स्कोर किया है और जयपुर सिटी टॉप किया है. पलक्ष ने फिजिक्स और मैथ्स में पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हैं. इसके साथ ही पार्थ दीक्षित ने 99.9906 पर्सेंटाइल स्कोर किया है, जो दूसरा सिटी टॉपर है.
22 से अधिक छात्रों के 99.9 पर्सेंटाइल
जेईई मेन्स एग्जाम में राजस्थान के मोशन एजुकेशन के 22 से अधिक छात्रों ने सेशन 1 परीक्षा में 99.9 पर्सेंटाइल से ऊपर स्कोर किया, जबकि ईशान गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया. उनके बाद क्रमशः 99.9923 और 99.981756 पर्सेंटाइल के साथ अमर सिन्हा और विशारद श्रीवास्तव का स्थान रहा.
एनईईटी और जेईई की तैयारी के लिए एक प्रमुख संस्थान, मोशन एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ नितिन विजय ने कहा, "परीक्षा में छात्रों का प्रदर्शन उनकी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और परीक्षा की तैयारी में लगाए गए समर्पण का प्रमाण है. परीक्षा उत्तीर्ण करना देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए उनके द्वार खोलता है. परिणाम की घोषणा छात्रों को शेष परीक्षा के लिए अपनी रणनीति बनाने में मदद करेगी. क्योंकि सेशन 2 अप्रैल में होने वाला है, उम्मीदवार भविष्य में होने वाली अन्य परीक्षाओं में सफल होने के लिए सेशन 1 के प्रदर्शन का विश्लेषण कर सकते हैं."