JAC Jharkhand 10, 12 Board Result 2022 Today: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC आज 10वीं 12वीं बोर्ड के परिणाम आज जारी नहीं करेगा. रिजल्ट का इंतजार कर रहे लाखों छात्रोंं को अभी और इंतजार करना होगा. काउंसिल की ओर से दसवीं बारहवीं का रिजल्ट आज घोषित करने की उम्मीद थी, तमाम कयासो पर विराम लगाते हुए जेएसी के वाइस चेयरमैन विनोद सिंंह ने कहा कि आज रिजल्ट जारी करने की कोई तैयारी नहीं है, हालांकि बोर्ड दसवीं बारहवीं के रिजल्ट बहुत जल्द जारी करेगा.
जानकारी के अनुसार, झारखंड बोर्ड परिणाम 2022 आज (15 जून, 2022) को रूप से घोषित कर सकता है. हालांकि, बोर्ड ने अभी तक इस पर आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है. उम्मीदवार अपने जेएसी कक्षा 10, 12 के परिणाम 2022 को jacresults.com पर देख सकते हैं. बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 24 मार्च से 20 अप्रैल, 2022 के बीच कक्षा 10 और 12 की परीक्षा आयोजित की थी.
इस साल बोर्ड परीक्षा के लिए 6.8 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए, कुल छात्रों में से 3.99 लाख छात्र जेएसी मैट्रिक परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए, जबकि शेष 2.81 लाख झारखंड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए.
ऐसे चेक करें JAC class 10th and 12th Result
स्टेप-1 स्टूडेंट सबसे पहले झारखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट- jacresults.com पर जाएं.
स्टेप-2 अब होमपेज पर आपको ‘JAC Class 10th and 12th Result 2022’ लिंक नजर आएगा, इस पर क्लिक करें.
स्टेप-3- यहां आपसे मांगे जा रहे क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और नाम आदि डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप-4 अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा.
स्टेप-5 भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.
कहा जा रहा है कि इस साल झारखंड बोर्ड अपने टॉपर्स की भी घोषणा कर सकता है. स्कूलों को 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट देने को कहा गया है. बता दें कि कोरोना के चलते कई राज्य बोर्डों ने परीक्षाओं के स्वरूप में बदलाव किया था, जिसके कारण मूल्यांकन प्रणाली बदली गई और बोर्ड की ओर से टॉपर्स घोषित नहीं किए गए थे, लेकिन इस बार ज्यादातर राज्य बोर्डों ने ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित कराईं.