HBSE 10th 12th class Result 2022: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) 10वीं व 12वीं के बोर्ड रिजल्ट आज ही जारी कर सकता है. बोर्ड ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. अभी रिजल्ट की डेट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. एक बार रिजल्ट जारी हो जाने के बाद हरियाणा बोर्ड के सभी छात्रों के लिए बोर्ड के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट - bseh.org.in पर उपलब्ध होंगे.
HBSE 10th and 12th class Result 2022: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-bseh.org.in पर जाएं.
स्टेप 2: यहां होमपेज पर ‘HBSE class 10th Result 2022’ और ‘HBSE class 12th Result 2022’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां आवश्यक क्रेडियंशल्स जैसे रोलनंबर आदि डालें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा, भविष्य के लिए इसे डाउनलोड करके और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हरियाणा बोर्ड BSEH 10वीं से पहले 12वीं के नतीजे जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक रिजल्ट डेट की कोई जानकारी नहीं दी गई है. बोर्ड जल्द ही इसकी सूचना दे सकता है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखें.
बता दें कि हर साल लाखों छात्र हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2022 में उपस्थित होते हैं. इस साल लगभग 2 लाख छात्र एचबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे और लगभग 3 लाख कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे.
क्या हैं पासिंग मार्क्स
हरियाणा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक सेमेस्टर में सभी पांच विषयों और कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे और स्कूल द्वारा आयोजित किए जा रहे प्रैक्टिकल विषयों में अलग-अलग अंक प्राप्त करने होंगे.बोर्ड 12वीं के तीनों स्ट्रीम साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स के नतीजे एक साथ जारी कर सकता है.