
Haryana Board 10th Result 2022 Declared: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया. इस एग्जाम में 73.18% छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में इस साल लड़कियों का दबदबा रहा. बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का वार्षिक रिज़ल्ट जारी किया. इस साल प्रदेश भर में 326487 बच्चों ने 10वीं की परीक्षा दी थी. इसमें से 73.18 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
लड़कों की बजाय इस बार भी लड़कियों ने मारी बाज़ी
इस बार भी हरियाणा बोर्ड एग्जाम में लड़कियों का दबदबा रहा है. पास प्रतिशत की बात करें तो परीक्षा में 76.26 फीसदी लड़कियां और 70.56 फीसदी लड़के पास हुए हैं. इस साल शहरी की बजाय ग्रामीण बच्चों ने बाजी मारी है. रिजल्ट में 74.06 फीसदी ग्रामीण व 71.35 फिसदी शहरी बच्चे पास हुए हैं. वहीं सरकारी के बजाय निजी स्कूलों के बच्चों का पास प्रतिशत भी ज्यादा रहा. इस साल कुल 88.21 फीसदी निजी स्कूलों के तो 63.54 फीसदी सरकारी स्कूलों के बच्चे पास हुए हैं. शाम 5 बजे शिक्षा बोर्ड की www.bseh.org.in साइट पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
How to Check Haryana Board 10th Result 2022: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट-bseh.org.in पर जाएं
.स्टेप 2: यहां होमपेज पर 'HBSE class 10th Result 2022 link' (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां आवश्यक क्रेडियंशल्स जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, स्कूल कोड आदि दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करके आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.
बता दें कि इस साल 12वीं का ऑवरऑल रिजल्ट 87.08 फीसदी रहा है जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट 73.28 प्रतिशत रहा है. इस साल कुल 2,45,685 छात्रों ने हरियाणा 12वीं बोर्ड परीक्षा दी थी, इनमें से 2,13,949 छात्र पास हुए हैं. कुल 23,604 छात्रों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 90.5% और लड़कों का कुल पास प्रतिशत 83.96% रहा है.