Gujarat 12th Science Board Result 2022 declared: गुजरात सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड (GSHSEB) ने गुरुवार को गुजरात 12वीं का साइंस का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, वे अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को इसके लिए रोल नंबर एंव अन्य डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.
गुजरात सरकार में एजुकेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कैबिनेट मंत्री जीतू वघानी ने साइंस रिजल्ट की तारीख के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि गुजरात 12वीं साइंस का रिजल्ट 12 मई को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. इसके बाद नतीजे आज सुबह जारी कर दिए गए. हालांकि, 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट कब घोषित किया जाएगा, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इस Direct Link से चेक करें गुजरात 12वीं साइंस रिजल्ट
गौरतलब है कि गुजरात 12वीं की साइंस की परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 8 अप्रैल के बीच में हुआ था. इस दौरान, कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का विशेष ध्यान रखा गया था.
ऐसे चेक करें GSEB HSC Result 2022
- सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- अब यहां आपको GSEB 12th Science Result लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी डालें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
-आप चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी करवा सकते हैं.