scorecardresearch
 

University Paper Leak: कॉलेज के बाहर 200 रुपये में बिक रहा था एग्‍जाम पेपर, धरे गए 50 से ज्‍यादा नकलची

University Paper Leak: एसपी सिटी मौके पर हैं और पेपर लीक की जांच में जुटे हैं. कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने यह मामला पकड़ा जिसके बाद छात्रों के मोबाइल जब्त कर लिए गए. छात्रों के मोबाइल से ही लीक पेपर बरामद हुआ. 

Advertisement
X
University Paper Leak:
University Paper Leak:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 50 से ज्‍यादा छात्र हिरासत में
  • 200 रुपये में बिक रहा था पेपर

University Paper Leak: पेपर लीक का एक और मामला अब आगरा में सामने आया है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर य‍ूनिवर्सिटी आगरा का BSc थर्ड ईयर मैथ और जूलोजी का पेपर आउट हो गया है. गौरतलब है कि कॉलेज के बाहर ही 150-200 रुपये में एग्‍जाम का पेपर बिक रहा था. पुलिस ने इस मामले में 50 से ज्‍यादा लोगों को हिरासत में लिया है. 

पुलिस मामले की जांच में लगी है. मामला लोहामंडी थाना क्षेत्र के आगरा कालेज में पकड़ा गया है, जहां 150 से 200 रुपए में पेपर बेचा जा रहा था. 50 से भी ज्यादा नकलची छात्र पकड़े गए हैं. पुलिस को छात्र, छात्राओं के मोबाइल में सॉल्‍व्‍ड पेपर भी मिला है. कॉलेज प्रशासन ने एग्‍जाम की सभी कॉपियां सील कर दी हैं. 

एसपी सिटी मौके पर हैं और पेपर लीक की जांच में जुटे हैं. कॉलेज के प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने यह मामला पकड़ा जिसके बाद छात्रों के मोबाइल जब्त कर लिए गए. छात्रों के मोबाइल से ही लीक पेपर बरामद हुआ है. 

बीते कुछ समय से पेपर लीक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे पहले भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक के मामले सामने आते हैं मगर यूनिवर्सिटी एग्‍जाम का पर्चा आउट होने की खबर हैरान करने वाली है. छात्रों ने बड़ी संख्‍या में सॉल्‍व्‍ड पेपर खरीदे और अपने मोबाइल में सेव करके भी रखे. पुलिस अब जांच में जुटी है कि पेपर आखिर कहां से लीक हुआ और कौन कौन इसमें भागीदार है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement