CGBSE Chhattisgarh Board 12th Result 2021: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) ने आज 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस साल कुल पास प्रतिशत 97.43 प्रतिशत रहा है. हायर एजुकेशन में एडमिशन के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले 2,84,160 स्टूडेंट्स में से 2,71,155 को फर्स्ट डिवीजन और 5,570 और 79 छात्रों को क्रमशः सेकेण्ड और थर्ड डिवीज़न मिला है. इस साल लड़कियों का पास प्रतिशत 98.06 प्रतिशत है, जो लड़कों के 96.69 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है.
छात्र 12वीं के CGBSE के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा. रोल नंबर की जानकारी स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड पर मौजूद है. मंत्री प्रेमसाईं सिंह टेकराम ने रिजल्ट की घोषणा की है.
छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 01 जून से 05 जून तक ऑफलाइन होम-आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की गई थी. स्टूडेंट्स को 5 दिन के समय में घर से पेपर हल करके स्कूल में जमा करना था. जो स्टूडेंट्स एग्जाम में फेल हो गए हैं, वे एलिजिबिलिटी के आधार पर क्रेडिट स्कीम एग्जाम में शामिल हो सकेंगे. इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल से संपर्क करना होगा और आवेदन भेजना होगा.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें