scorecardresearch
 

CBSE Term 1 Result 2022: टर्म 1 का रिजल्ट कब होगा जारी? इन प्लेटफॉर्म से कर पाएंगे चेक

CBSE 10th, 12th Term 1 Result 2022: यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप्‍प, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. बता दें कि टर्म 1 एग्जाम में किसी भी स्टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
Cbse term 1 result 2022
Cbse term 1 result 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होगा रिजल्ट
  • सीबीएसई टर्म 2 एग्जाम 25 अप्रैल से होंगे शुरू

CBSE Term 1 Result 2022 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए CBSE term 1 result 2022 जारी कर सकता है. वे छात्र जो टर्म 1 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपना कक्षा 10, 12 CBSE result 2022 बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in और results.digilocker.gov.in पर देख सकेंगे. हालांकि, बोर्ड ने अभी रिजल्ट की तारीख और समय जारी नहीं किया है.

यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के अलावा UMANG ऐप्‍प, आईवीआरएस, SMS और डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे. बता दें कि टर्म 1 एग्जाम में किसी भी स्टूडेंट को पास या फेल घोषित नहीं किया जाएगा और केवल प्रत्येक सब्जेक्ट में प्राप्‍त नंबरों के साथ स्‍कोरकार्ड रिलीज होगा. 2021 बोर्ड एग्जाम के फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्जाम के बाद रिलीज किए जाएंगे.

CBSE Term 1 Result 2022 Class 10, 12: इन स्टेप से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2:  सीबीएसई रिजल्ट लिंक ( रिजल्ट जारी होने के बाद ) पर क्लिक करें. 
स्टेप 3 : स्क्रीन पर एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
स्टेप 4: रोल नंबर, जन्म तिथि और अन्य क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें.
स्टेप 5: CBSE 10th or 12th result for term 1 स्क्रीन पर होगा.

Advertisement

वहीं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं के 2nd term के एग्जाम 26 अप्रैल से होंगे. हालांकि 10th और 12th की परीक्षाओं की डेटशीट बाद में आएगी. खास बात ये है कि परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी.

 

Advertisement
Advertisement