scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Board BSEB 12th Result 2021 Updates: ऑनलाइन प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में रिजल्‍ट घोषित, यहां देखें लाइव अपडेट्स

aajtak.in | नई दिल्‍ली | 26 मार्च 2021, 10:49 PM IST

Bihar Board BSEB 12th Result 2021, Sarkari Result 2021 Live Updates: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित कर दिया है. इस साल करीब 13 लाख स्टूडेट्स ने इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी जिसमें से 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Bihar Board 12th Result Live Updates: Bihar Board 12th Result Live Updates:
4:01 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले वर्ष से कम रहा पास परसेंटेज

Posted by :- Ajit Tiwari

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष बिहार बोर्ड का रिजल्ट थोड़ा डाउन रहा है. इस बार बिहार में 12वीं के परीक्षा में 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जबकि पिछले साल पास होने वाले छात्रों का परसेंटेज 80.44% रहा था. देखें बिहार बोर्ड के टॉपर्स की लिस्ट.

बिहार बोर्ड के टॉपर्स
3:58 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड साइंस के टॉपर्स

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड साइंस के टॉपर्स
3:58 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड कॉमर्स के टॉपर्स

Posted by :- Ajit Tiwari
बिहार बोर्ड कॉमर्स के टॉपर्स
3:57 PM (4 वर्ष पहले)

बिहार बोर्ड आर्ट्स के टॉपर्स

Posted by :- Ajit Tiwari
आर्ट्स के टॉपर्स
Advertisement
3:40 PM (4 वर्ष पहले)

तीनों स्ट्रीम में लड़कियां टॉपर

Posted by :- Ajit Tiwari

Bihar board BSEB 12th result 2021: बिहार बोर्ड के 12वीं में तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया है. यही नहीं, तीनों संकायों (स्ट्रीम्स) के Top 10 छात्रों में भी लड़कियों की संख्या ज्यादा है.

  • आर्ट्स टॉपर (Bihar board Arts toppers): मधु भारती और कैलाश कुमार (92.6%)
  • कॉमर्स टॉपर (Bihar board Commerce topper): सुगंधा कुमारी (औरंगाबाद) (94.2%)
  • साइंस टॉपर (Bihar board Science topper): सोनाली कुमारी (94.2%)
3:37 PM (4 वर्ष पहले)

तीन स्ट्रीम के पास परसेंटेज

Posted by :- Ajit Tiwari

Bihar Board 12th Result 2021:  बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे घोषित

  • कला (Arts): 77.97% पास हुए
  • वाणिज्य (Commerce): 91.48% पास हुए
  • विज्ञान (Science): 76.28% पास हुए
3:31 PM (4 वर्ष पहले)

Bihar Board 12th Result 2021: 78.04 फीसदी छात्र पास

Posted by :- Ajit Tiwari

बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार बिहार में 12वीं के परीक्षा में 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं.

- परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या: 13,40,266
- पास होने वाले छात्रों की संख्या: 10,45,950
- पास परसेंटेज: 78.04 %

3:29 PM (4 वर्ष पहले)

रिजल्ट की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस शुरू

Posted by :- Ajit Tiwari

Bihar Board 12th Result 2021 Live Updates: बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी की प्रेस कांफ्रेंस शुरू हो गई है. 

2:57 PM (4 वर्ष पहले)

BSEB 12th Result 2021 Live: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्‍ट

Posted by :- Raviraj Verma

छात्र अपना रिजल्‍ट इन वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे
Biharboardonline.bihar.gov.in 
biharboardonline.in 
biharboard.ac.in 
Biharboard.online 
onlinebseb.in 
Bsebresult.online 
biharboardonline.com 
bsebssresult.com 
bsebinteredu.in 
results.gov.in 

Advertisement
2:36 PM (4 वर्ष पहले)

BSEB 12th Result 2021 Live: रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

Posted by :- Raviraj Verma

Bihar Board 12th Result 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट अथवा AajTak एजुकेशन पर जाएं.
स्‍टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर जाएं.
स्‍टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
स्‍टेप 4: स्‍कोरकार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट अपने पास सेव भी कर लें.

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

BSEB 12th Result 2021 Live: कुछ ही देर में होगी रिजल्‍ट की घोषणा

Posted by :- Raviraj Verma

रिजल्‍ट आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. शिक्षामंत्री रिजल्‍ट की घोषणा ऑनलाइन माध्‍यम से ही करेंगे जिसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्‍ट चेक करने के लिंक लाइव हो जाएंगे. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in तथा biharboardonline.in पर रिजल्‍ट चेक करने का लिंक मौजूद होगा तथा अन्‍य रिजल्‍ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी चेक किया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement