AYUSH NEET Counselling 2022: आयुष एंट्रेंस सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी (AACCC) आज यानी 8 दिसंबर को नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के दूसरे दौर के अंतिम परिणामों की घोषणा करेगी. एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार इसे aaccc.gov.in पर देख सकते हैं. काउंसलिंग कमेटी ने बुधवार को आयुष नीट के दूसरे राउंड के प्रोविजनल रिजल्ट की घोषणा की और फीडबैक मांगा.
“AACCC UG काउंसलिंग के राउंड 2 का प्रोविजिनल रिजल्ट AACCC-UG पोर्टल (www.aaccc.gov.in) पर उपलब्ध है. फाइनल रिजल्ट 08.12.2022 को पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. अनंतिम परिणाम में किसी भी तरह की विसंगति की सूचना तुरंत AACCC, आयुष मंत्रालय को 08.12.2022 को सुबह 10:00 बजे तक ईमेल (काउंसलिंग-ayush@gov.in) के माध्यम से मांगी गई थी.
अब फाइनल रिजल्ट जारी होने के बाद, उम्मीदवार AACCC-UG पोर्टल से अनंतिम आवंटन पत्र डाउनलोड कर सकेंगे और प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवंटित संस्थान से संपर्क कर सकते हैं. चयनित उम्मीदवार 9 से 27 दिसंबर, 2022 के बीच प्रवेश के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं.
NEET UG Counselling Round 2 Final Result: ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: सब्मिट पर क्लिक करें और रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और एक स्क्रीनशॉट ले लें.
शेड्यूल के अनुसार, राउंड-2 काउंसलिंग 01 दिसंबर, 2022 से शुरू हुई थी. परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था काउंसलिंग के 4 राउंड आयोजित करेगी, जिसमें मोप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल होंगे. किसी भी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र रखें.