AP 10th Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BSEAP) ने 10वीं कक्षा (AP SSC Results 2019) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इस साल 10वीं बोर्ड (AP 10th Board Result 2019) की परीक्षा में 94.88% स्टूडेंट पास हुए हैं. छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseape.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. फिलहाल इंटरनेट ट्रैफिक की वजह से साइट खोलने में समस्या हो रही है.
इस साल आंध्र प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाधिक स्कोर ईस्ट गोदावरी जिले के नाम रहा. ईस्ट गोदवरी जिले से 98.19 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. वहीं नेल्लोर जिले का प्रदर्शन अन्य जिलों से खराब रहा. यहां 83.19 फीसदी छात्र परीक्षा में पास हुए हैं.
सप्लीमेंट्री एग्जाम
आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड के सप्लीमेंट्री परीक्षा के तारीख भी जारी कर दिए गए हैं. ये परीक्षाएं 17 जून से 28 जून तक होगी. परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. इसके परिणाम जुलाई में घोषित किए जाएंगे. ऐसे छात्र जो अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं वे 30 मई तक रिकाउंटिंग या री-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए छात्रों को 500 रुपए जमा करने होंगे. सप्लीमेंट्री एग्जाम की फीस भरने की अंतिम तिथि 6 जून है.
दो-तीन दिन में जारी होगा मार्क्स मेमो
बोर्ड ने 10वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं. लेकिन छात्रों की मार्कशीट दो तीन दिन बाद ऑनलाइन जारी किए जाएंगे.
ये हैं टॉप-3 जिले
1. ईस्ट गोदावरी
2. कृष्णा जिला
3. गुंटुर
5.15 फीसदी छात्रों को मिला 10 सीजीपीए
इस साल परीक्षा में शामिल 6,31,089 छात्रों में से 5.15% छात्रों को 10 सीजीपीए अंक मिला है. प्रदेश के कुल 5464 स्कूलों का पास प्रतिशत सौ फीसदी है. वहीं तीन ऐसे स्कूल भी हैं जहां से एक भी छात्र ने परीक्षा पास नहीं की है.
95.09 फीसदी लडकियां पासइस साल भी लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस साल कुल 95.09 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की हैं, जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 94.68 है.
हिंदी और तेलुगु में सबसे ज्यादा अंक
प्रदेश में छात्रों को सबसे अधिक अंक तेलुगु और हिंदी में मिला है. साइंस में 94.42 फीसदी और सोशल साइंस में 99.84 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
पिछले साल 94.48 फीसदी था पास पर्सेंटेज
पिछले साल 10वीं बोर्ड (AP SSC Result 2019) के परिणाम 29 अप्रैल को जारी किए गए थे. आंध्र प्रदेश बोर्ड के 10वीं कक्षा का ओवरऑल पास पर्सेंटेज 94.48 था. इसमें 94.56 लड़कियों और 84.41 लड़कों ने परीक्षा पास की थी. बता दें कि बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आंध्र प्रदेश (AP 10th Result 2019) को पहले डायरेक्टोरेट ऑफ गवरमेंट एग्जामिनेशंस के नाम से भी जाना जाता था.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 - बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseape.org पर जाएं.
स्टेप 2 - होमपेज पर AP SSC Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3 - अपना रोल नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारियां दर्ज करें.
स्टेप 4 - सबमिट करें.
स्टेप 5 - स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6 - रिजल्ट डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए सेव कर लें.
SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट:
SSCROLLNUMBER 56263 पर भेज दें.
ऐप पर ऐसे करें चेक:
छात्र गूगल ऐप स्टोर या फिर एप्पल स्टोर से बोर्ड के आधिकारिक ऐप AP Fiber TC और APCM Connect Mobile डाउनलोड करें और इसमें अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.