scorecardresearch
 

प्रकृति का हेलीकॉप्टर किस पक्षी को कहते हैं? फटाफट जानें इन सवालों के जवाब

प्रतियोगी परीक्षाओं का स्तर धीरे-धीरे बेहद कठिन होता जा रहा है. आज के वक्त में बिना सामान्य ज्ञान की अच्छी तैयारी के कंपटीटिव एग्जाम्स निकालना मुश्किल है. अगर आप इन एग्जाम्स को क्रैक करना चाहते हैं तो करेंट अफेयर्स, भूगोल और इतिहास की अच्छी तैयारी कर लें.

Advertisement
X
Quiz In Hindi
Quiz In Hindi

Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं का कंपटीशन बढ़ गया है. इन परीक्षाओं में तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं. बिना इनका सही जवाब दिए आप ऐसे एग्जाम्स में सफल नहीं हो सकते हैं. कंपटीटिव एग्जाम्स में सफलता पाने का एक ही तरीका है. आप सामान्य से संबंधित विषयों की अच्छी समझ और तैयारी रखते हों.

सवाल: कौन-सा पक्षी प्यार का प्रतीक माना जाता है?
जवाब: सारस

सवाल: कौन-सा पक्षी उड़ नहीं सकता है?
जवाब: ऑस्‍ट्रिच

सवाल: प्रकृति का हेलीकॉप्टर किस पक्षी को कहते हैं?
जवाब: हमिंगबर्ड

सवाल: शांति का प्रतीक किस पक्षी को माना जाता है?
जवाब: कबूतर

सवाल: किस पक्षी को ब्लैकबर्ड कहा जाता है?
जवाब: बुलबुल

सवाल:  कौन सा पक्षी स्पेन का राष्ट्रीय प्रतीक है?
जवाब: ईगल 

सवाल: भारत का सबसे बड़ा चिड़ियाघर कहां है?
जवाब: अरीगनर अन्ना जूलॉजिकल पार्क

सवाल: दुनिया का सबसे ऊँचा उड़ने वाला पक्षी कौन सा है?
 जवाब: सफेद सारस

सवाल: किस पक्षी की नजर सबसे तेज होती है?
जवाब:  बाज

 

Advertisement
Advertisement