प्रमोद कुमार मिश्रा (PK Mishra) को पीएम नरेंद्र मोदी का नया प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उन्हें कैबिनेट रैंक का दर्जा हासिल होगा. डॉ. पीके मिश्रा की नियुक्ति आज यानी 11 सितंबर से ही प्रभावी है. पीके मिश्रा के बारे में कहा जा रहा है कि वो प्रधानमंत्री के काफी करीबी अफसरों में से एक रहे हैं. जानें, क्या है उनका एकेडमिक बैकग्राउंड और क्यों हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रिय.
फोटो: PK Mishra, Principal Seceretary(बीच में)
Image Credit: IANS