महात्मा गांधी पर विवादित ट्वीट के बाद से आईएएस निधि चौधरी न सिर्फ महाराष्ट्र सरकार बल्कि देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. आईएएस निधि सोशल मीडिया पर भी अपनी अलग पहचान रखती हैं. उनकी सोशल मीडिया में एक अच्छी मां और पत्नी के साथ एक लेखिका, कविताप्रेमी और बोल्ड अफसर की इमेज भी बनी हुई है. निधि चौधरी से जुड़ी बातें यहां जानें.
राजस्थान में जन्मी निधि 2012 बैच की महाराष्ट्र कैडर की आईएएस ऑफिसर हैं. निधि के अलावा उनकी बहन और एक भाई ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास की. साधारण परिवार में जन्मी निधि के सभी भाई बहन सिविल सेवा में हैं. बहन जहां विधि जहां IPS है, वहीं भाई 222 रैंक से आईएएस में चयनित है. निधि उनमें से सबसे बड़ी हैं. सुमेरपुर में जलदाय विभाग में उनके पिता सोमदत्त नेहरा (चौधरी) एईएन के पद पर तैनात थे.
अपने ब्लॉग पर 50 तक कविताएं लिखीं: आईएएस निधि चौधरी को कविताएं लिखने का
शौक है. उनके ब्लॉग और फेसबुक पर 50 से ज्यादा कविताएं लिखी गई हैं.
वर्तमान मुद्दे पर भी उनकी कविता काफी पसंद की जा रही है.
चार जून यानी आज उन्होंने फेसबुक पर 17 मई के मुद्दे पर लिखी पोस्ट पर बड़ी कविता लिखी. कविता की कुछ लाइनें इस प्रकार हैं
मैंने
तो बस दुःखी मन से एक व्यंग्य लिखा था, बदले बदले हालातों पर क्षुब्ध होकर
तंज कसा था. क्या देख नहीं पाए तुम, वो चेहरा आँसुओं से लबरेज, मैं समझ
ना सकी 17 मई के व्यंग्य पर, क्यों चाहे कोई 31 मई को सहसा मीडिया में
कवरेज, बुलाई थी प्रेस कॉन्फ़्रेन्स तो, एक फोन मुझे भी कर लेते, फोन न
सही, एक बार के लिए, मेरे व्यंग्य को फिर से पढ़ लेते.
फेसबुक
पर उन्हें 2229 लोग फॉलो करते हैं, साथ ही उनकी पोस्ट बड़े पैमाने पर साझा
भी की जाती है. इससे पहले इसी साल 30 मार्च को उनकी किसानों पर लिखी कविता
बहुत साझा की गई. इस कविता की कुछ पंक्तियां इस तरह थीं, सहारा नहीं बस
साथ चाहिए, ना कर्जमाफी ना खैरात चाहिए, मेहनतकश को सम्मान चाहिए, इज्जत और
औकात चाहिए.
ट्विटर पर निधि
अपने 17 मई के ट्वीट के लिए लगातार माफी मांग रही हैं. यहां उनके 12.2K
यानी 12 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं.
सोशल मीडिया पर निधि अपने पति के अलावा अपने दो
बेटों अद्विन और अद्विज की फोटो साझा करती हैं. यही नहीं अपने परिवार के
साथ भी उनकी बांडिंग साफ नजर आती है. इसके अलावा अधिकारी के तौर पर अपने
कामों को भी वह साझा करती हैं.
बीते साल 11 अक्टूबर 2018
उन्होंने अपने बच्चे की डिलीवरी से कुछ घंटे पहले की अपनी फोटो फेसबुक पर
साझा की. अपनी बेबी बंप वाली इस फोटो में लोगों ने उनके साहस की तारीफ के
साथ बधाईयां भी दीं. यह फोटो उनके पति के साथ है.
फिलहाल महाराष्ट्र् सरकार ने
निधि को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मामले में स्पष्टीकरण मांगा है.
उनका ट्रांसफर भी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) कार्यालय से जल आपूर्ति और
स्वच्छता विभाग में कर दिया गया है.