आप कोचिंग करें ये जरूरी नहीं
वो कहते हैं कि अगर आप न्यूजपेपर पढ़ना शुरू करेंगे तो आपको चीजें समझ आना शुरू होंगी. जिन छात्रों ने अभी यूपीएससी स्टार्ट नहीं किया. उसके लिए ये सिर्फ सुनीसुनाई बातें हैं. सबसे पहले ये सवाल का जवाब खोजिए कि आपको सिविल सर्वेंट बनना क्यों है. जब आप ये तय कर लेंगे तो आपको तैयारी का रास्ता भी मिलता जाएगा. आजकल तो ऑनलाइन भी बहुत मदद मिलती है.
फोटो: केशव गोयल अपने परिवार के साथ
Image Credit: Keshav Goel/ India today