आनन्द कुमार का जन्म बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. उनके पिता भारतीय डाक विभाग में क्लर्क थे. कमाई ज्यादा न होने के चलते वो आनंद कुमार को प्राइवेट स्कूल में नहीं पढ़ा पाए. प्रो आनंद ने हिंदी मीडियम से सरकारी स्कूल में एडमिशन लिया. गणित में उनकी इतनी अच्छी पकड़ थी कि ग्रेजुएशन के दौरान ही उनके पेपर मैथमैटिकल स्पेक्ट्रम और द मैथमैटिकल गजट में प्रकाशित हुए, यहां से उन्हें कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वहां जा नहीं सके.
फोटो: anandkumar_official