वहीं जहां कपूर खानदान फिल्मों के लिए जाना जाता है, वहीं इस परिवार के सदस्यों का मन किताबी पढ़ाई में नहीं लगा था. ऋषि कपूर ने कक्षा 8वीं तक ही पढ़ाई की है.
रणबीर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब 10वीं में उनके 58 प्रतिशत मार्क्स आए तो उनके परिवार ने अमेरिका में इस बात को लेकर जश्न मनाया था. एवरेज मार्क्स पर भी जश्न मनाने की वजह ये थी कि उनके परिवार में पहली एक-दो पीढ़ी में कोई भी 10वीं पास नहीं कर पाया था.