महान एक्टर ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं रहे. 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने उस परिवार में जन्म लिया था, जिनके खून में एक्टिंग दौड़ती है. भले ही ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया, लेकिन उनसे जुड़ी तमाम यादें और विरासत हमेशा जिंदा रहेगी. उन्हीं में एक विरासत है पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित 'कपूर हवेली'. आइए जानते हैं इस हवेली के बारे में, क्या है इसका इतिहास.
(फोटो: ये तस्वीर कपूर हवेली की है, जिसमें ऋषि (दाएं), रणधीर कपूर (बाएं) माला पहने नजर आ रहे हैं)