इमरान खान ने शौकत खानूम और इकरमुल्लाह खान नियाज़ी के घर में जन्म लिया. बता दें, इमरान खान के पिता लाहौर में एक सिविल इंजीनियर थे. उनकी मां का नाम शौकत खानूम था. वह एक हाउस वाइफ थी. इमरान बचपन से ही शांत और शर्मीले लड़के थे. वह एक मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते थे. वह अपनी चार बहनों के साथ पले-बढ़े. उनकी चार बहनों का नाम रूबीना, अलीमा, उजमा और रानी है. इमरान खान के नाना अजीम खान नियाज़ी एक चिकित्सक थे.
(अपनी पहली पत्नी जेमाइमा गोल्डस्मिथ और बड़े बेटे के साथ इमरान खान - (फोटो- फेसबुक)