घरवाले शादी के लिए देख रहे थे लड़का, बेटी ने चुना करियर, बनीं IAS
aajtak.in/प्रियंका शर्मा
15 जुलाई 2019,
अपडेटेड 4:07 PM IST
1/6
इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम करते हुए निधि सिवाच को डर था कि अब घरवाले उनकी शादी के बारे में बात करेंगे. हालांकि वह अपने करियर में और आगे बढ़ना चाहती थी जिसके लिए उन्होंने UPSC परीक्षा देने के बारे में सोचा.
2/6
निधि ने साल 2015 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री ली थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने टेक महिंद्रा में नौकरी की थी. उनकी नौकरी अच्छी चल रही थी ऐसे में माता- पिता ने उनकी शादी के बारे में सोचा और एक अच्छा लड़का निधि के लिए ढूंढने लगे. नीधि को काम करते हुए बस दो साल ही हुए थे. निधि शादी नहीं करना चाहती थी बल्कि उस वक्त वह अपने करियर को अगले स्तर पर ले जाना चाहती थी. वह जीवन में कुछ बेहतर करना चाहती थी.
3/6
निधि ने फैसला किया शादी से पहले वह अपने देश के लिए काम करेगी. उन्होंने AFCAT की लिखित परीक्षा क्रैक की. जिसके बाद SSB इंटरव्यू में शामिल हुई. इस इंटरव्यू के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई. उस समय इंटरव्यू लेने वाले सर ने निधि से कहा कि उन्हें डिफेंस सर्विस को छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. निधी ने बताया कि मैंने हिस्ट्री ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना था.
Advertisement
4/6
बता दें, उन्होंने 2018 में UPSC परीक्ष में 83 रैंक हासिल की थी. निधि ने बताया सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी और इसे क्रैक करने का पूरा प्रोसेस काफी कठिन था. मैंने जिस दिन सोचा कि ये परीक्षा देनी है उसी दिन हैदराबाद में नौकरी छोड़ दी और वापस गुड़गांव आ गई.
5/6
जहां खुद को 6 महीने के लिए कमरे में बंद कर
लिया और UPSC की तैयारी करने लगी. जिसके बाद उन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा
पास की. जिसमें उन्होंने 80 प्रश्न अटेम्प्ट किए थे.
6/6
प्रीलिम्स क्लियर करने के बाद मेन परीक्षा की. उन्होंने बताया कोचिंग और मार्गदर्शन के बिना परीक्षा की तैयारी काफी मुश्किल थी.
(सभी तस्वीरें प्रस्तुतिकरण के लिए इस्तेमाल की गई है)